दो कारों की आमने सामने हुई भीषण टक्कर,पांच गंभीर घायल, एसी ठीक करने जा रहे थे सरदारशहर..
बीकानेर। संभाग के चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में नेशनल हाईवे 11 पर लूंद फांटा के पास आज सुबह दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। हादसे में एक कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।
अस्पताल में घायल जयपुर निवासी शाहदाब ने बताया कि कार में सवार सभी लोग जयपुर में एक एयर कंडीशनर कंपनी में काम करते हैं। रविवार सुबह कंपनी के अधिकारी के कहने पर सरदारशहर में एसी की फिटिंग करने जा रहे थे। कंपनी की कार में शाहदाब के अलावा जयपुर निवासी शाहरूख, तनवीर, मोहम्मद व आदिल सवार थे। कार को आदिल ड्राइव कर रहा था। रतनगढ़ में लूंद फांंटा के पास सामने से आ रही कार ने स्कूटी सवार युवती को बचाने के चक्कर में उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें सभी घायल हो गए। कार को टक्कर मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया।