बीकानेर@जागरूक जनता। संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में कोटगेट स्थित दुकान पर छापेमारी कर सात चरखी चाइनीज मांझा जब्त किया है। कार्यवाही करने वाले दल में एसडीएम व पुलिस सहित अन्य अधिकारी शामिल है। फिलहाल मौके पर कार्यवाही चल रही है। इस कार्रवाई को समाजसेवी तथा सोशल एक्टिविस्ट की मदद से अंजाम दिया गया है।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि कोटगेट स्थित अजीज भाई पतंग वाले की दुकान से हेमंत जैन, हनुमान शर्मा और अंकुर शुक्ला ने बोगस ग्राहक बनकर मांझा खरीदा और इसकी शिकायत पर प्रशासन की टीम ने औचक कार्यवाही करते हुए चाइनीज मांझे की सात चरखी जब्त की। कार्यवाही के दौरान कोटगेट व कोतवाली थाने का जाब्ता मौजूद रहा। विस्तृत पूछताछ के लिए दुकान मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा दुकान को सीज कर लिया गया है। गौरतलब है दो दिन पूर्व इस चाइनीज मांझे ने एक युवा की जान ले ली थी । इस घटना को लेकर जिला प्रशासन कटघरे में आ गया और जिसके बाद इस क्रम में लगातार छापेमारी की जा रही है।