राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के रविवार को 6521 नए मामले सामने आए जबकि 113 मरीजों की और मौत हो गई।
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के रविवार को 6521 नए मामले सामने आए जबकि 113 मरीजों की और मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 418 अधिक मामले दर्ज हुए। हालांकि इससे मरने वालों की संख्या में दो मौतों की कमी आई और कोरोना से मरने वालों की संख्या 113 दर्ज की गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 16 हजार 42 हो गई। अब तक सात लाख 96 हजार 121 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 16 हजार 520 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर एक लाख 12 हजार 218 पर आ गई। नए मामलों में सर्वाधिक 1483 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं।
जोधपुर में 501, अलवर में 461, उदयपुर 401, पाली 317, कोटा 201, जैसलमेर 226, सीकर 245, झुंझुनूं 286, श्रीगंगानगर 241 एवं हनुमानगढ़ 313 नए मामले सामने आए जबकि अन्य जिलों में इससे कम नए संक्रमित मिले। राज्य में पिछले 24 घंटों में 113 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7703 पहुंच गई।
जयपुर में 27 , उदयपुर में 11, जोधपुर आठ, अलवर, बीकानेर, चूरू एवं भरतपुर में सात-सात, हनुमानगढ़ पांच, कोटा, अजमेर एवं पाली में चार-चार, बाड़मेर एवं झालावाड़ में तीन-तीन, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, जैसलमेर, राजसमंद एवं सीकर में दो-दो, झुंझुनूं, नागौर एवं टोंक में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ दो लाख 34 हजार 346 लोगों के नमूने लिए गए।