ओटीएस में 5 दिवसीय ऑनलाइन मिड करियर ट्रेनिंग का हुआ समापन,संभाग के पशुपालन अधिकारियों ने लिया भाग


ओटीएस में 5 दिवसीय ऑनलाइन मिड करियर ट्रेनिंग का हुआ समापन,संभाग के पशुपालन अधिकारियों ने लिया भाग

बीकानेर@जागरूक जनता। हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान द्वारा 12 से 16 जुलाई तक 5 दिवसीय ऑनलाइन मिड करियर ट्रेनिंग का गूगल मिट पर आयोजन हुआ। बीकानेर संभाग के जिला कार्यालय बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू में पदस्थापित पशुपालन विभाग के अधिकारी, जिनकी 8 वर्ष से अधिक की सेवा पूर्ण हो चुकी है, उन्हें वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
पाठ्यक्रम निदेशक गोपाल राम बिरड़ा ने प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में प्रशिक्षण के विषयों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमसीटी के दौरान पशुपालन विभाग के तकनीकी, लेखा से सम्बन्धित विषय, आयकर, एनपीएस, मेडिक्लेम, योगा विषयों व अंतिम सत्र में साइबर सिक्योरिटी विषय पर ऑनाइन प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया। इस दौरान पूरे संभाग से करीब 30 से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया।

*इन फैकल्टिज का एमसीटी ट्रेनिंग के दौरान रहा सहयोग*

उन्होंने बताया कि डॉ. जीएन पुरोहित, शिव कुमार, अजय चौपड़ा, सुरेन्द्र गोस्वामी, राकेश गुप्ता, विमल सुथार, तनवीर खान, संजय जैन (फॉरेन्सिक) आदि विषय विशेषज्ञों ने 5 दिवसीय मिड कैरियर ट्रेनिंग के दौरान अपना सहयोग दिया।
समस्त प्रतिभागीयों ने संस्था में एमसीटी कार्यक्रम आयोजित करवाने पर पाठ्यक्रम निदेशक का आभार प्रकट किया, प्रतिभागियों ने बताया कि इससे नियमों में बदलाव सहित अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाणिज्यिक कर विभाग ने एमनेस्टी स्कीम के प्रथम फेज की समयावधि बढ़ाई

Fri Jul 16 , 2021
वाणिज्यिक कर विभाग ने एमनेस्टी स्कीम के प्रथम फेज की समयावधि बढ़ाई बीकानेर@जागरूक जनता। वाणिज्यिक कर विभाग में पूर्व से संचालित एमनेस्टी स्कीम, 2021 के प्रथम फेज की समयावधि को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है, जिससे इस योजना के […]

You May Like

Breaking News