BIKANER की चार तहसीलों में पहुंचा कोरोना, बढ़ते आंकड़ों को लेकर कलेक्टर ने ली अहम बैठक,पढ़े खबर

BIKANER की चार तहसीलों में पहुंचा कोरोना, बढ़ते आंकड़ों को लेकर कलेक्टर ने ली अहम बैठक,पढ़े खबर

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है,जंहा आज मंगलवार को देर शाम स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए है । जिसमे शहर से चार पॉजिटिव मरीज कोरोना की चपेट में आए है वंही आज वाली रिपोर्ट में इस वायरस की जद में बीकानेर की चार तहसील भी आ गई है,जिसमे नोखा से 2, लूणकरणसर से 1, श्रीडूंगरगढ़ से 1, पूगल से 1, लाखूसर से 1 व नापासर से 2 मरीज सामने आए है । बता दे, मंगलवार को 978 सेम्पल लिए गए थे, जिनमे से 12 मरीज सामने आए है ।

प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
वंही जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है । जिला कलेक्टर नमित मेहता प्रतिदिन समीक्षा बैठकें ले रहे है । मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में लगभग पौने दो लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसमें और अधिक गति लाई जाए तथा प्रतिदिन 20 हजार लोगों के टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीनेशन का पहला डोज लगवा लिया तथा दूसरा टीका अभी तक नहीं लगाया है, वे 4 से 8 सप्ताह के मध्य अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर यह टीका जरूर लगवाएं।  चिकित्सा विभाग को भी इसकी सतत माॅनिटरिंग तथा वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता की गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेन के अलावा बस और वायु मार्ग से जिले में आने वाले प्रवासियो के सैम्पल भी लिए जाएं। ऐसे सभी लोगों पर नजर रखी जाए तथा कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्रों में आवश्यकता के हिसाब से बेरिकेड्स भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन की रक्षा सर्वोपरि है। इसमें किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, डाॅ. संजय कोचर, डाॅ. नवल गुप्ता, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...