
जागरूक जनता @ गुड़ामालानी . क्षेत्र के ग्राम पंचायत संगराणियो बेरी में दो दिवसय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की आईडी कैंप में 292 किसान फार्मर आईडी की रजिस्ट्री हुई। शिविर के माध्यम से प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की गई। किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर से बनाई गई। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके प्रधानमंत्री किसान/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी उपयोगी होगी।
शिविर में उपस्थित सदस्य सरपंच शिवनारायण सियाग,मोटाराम सियोल, उप सरपंच हरजी राम बैरड, भिखाराम भाम्भु,जियाराम जीएसएस अध्यक्ष, दोलाराम सियाग, मोडाराम vdo, ताजाराम सियाग किसान नेता,नगाराम सियोल ldc,हिरकनराम पटवारी,राणाराम vdo, जशु ,अशोक ,लिखमाराम ईमित्र,नरेश जांगिड़।