20वीं इंडो-जापान इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- “बायकॉन 2025 का 13 दिसंबर से शुभारंभ

वैश्विक शिक्षा, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप के नए अवसर; 57 से अधिक विशेषज्ञ विभिन्न क्षेत्रों से करेंगे शिरकत

जयपुर। बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में भारत–जापान उत्सव की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर 13 से 16 दिसंबर तक चार दिवसीय इंडो-जापान इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ‘बायकॉन 2025’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय “फ्रॉम कोलैबोरेशन टू ट्रांसफॉर्मेशन:एडवांसिंग इंडिया–जापान ईयर ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन एक्सचेंज” निर्धारित किया गया है।

कॉन्फ्रेंस में राजस्थान, दिल्ली सहित देश के विभिन्न भागों से 40 से अधिक वक्ता भाग लेंगे। साथ ही, आयोजन समिति के अध्यक्ष और कॉलेज के निदेशक (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) प्रोफेसर डॉ. मनीष बियानी की अध्यक्षता में जापान की नामी विश्वविद्यालयों कनाज़ावा यूनिवर्सिटी, क्वांसी गाकुइन यूनिवर्सिटी और जापान एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से 10 से अधिक प्रोफेसर और प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

कॉन्फ्रेंस की कंवीनर और असिस्टेंट डायरेक्टर, डॉ. राधिका बियानी डागा, ने बताया कि सम्मेलन में जापान की पाँच प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ-साथ जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, जापान स्टूडेंट सर्विसेज़ ऑर्गनाइजेशन, और नैताई ब्रिज जैसी कई प्रतिष्ठित संस्थाएँ भी शामिल हो रही हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। वहीं, समापन समारोह में माननीय महामहिम हरिभाऊ किसनराव बागड़े विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य भारत और जापान के संबंधों व सौहार्द को सुदृढ़ बनाने के साथ ही विद्यार्थियों के लिए वैश्विक शिक्षा, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप के नए अवसरों को बढ़ावा देना है।

चार दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग विषयों पर विमर्श होगा। पहले दिन साइंस, फार्मेसी और नर्सिंग विभाग का सत्र “सिनर्ज़ाइज़िंग एफर्ट्स इन साइंस ऐंड हेल्थ फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट” पर केंद्रित होगा। दूसरे दिन कॉमर्स, मैनेजमेंट, आईटी और लॉ विभाग द्वारा “ग्लोबल कन्वर्जेंस:पार्टनरशिप्स इन टेक्नोलॉजी, बिज़नेस एंड लॉ फॉर कनेक्टेड वर्ल्ड” विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा। तीसरे दिन ह्यूमेनिटीज़ और एजुकेशन विभाग का विषय होगा “शेपिंग सस्टेनेबल फ्यूचर : यूनाइटिंग ग्लोबल इंडस्ट्री एंड एकेडेमिया अक्रॉस डाइवर्स डिसिप्लिन्स”। वहीं, चौथे दिन विशेष रूप से हाई स्कूल विद्यार्थियों के लिए “एक्सप्लोरिंग न्यू अपॉर्च्युनिटीज फॉर स्टडी एंड करियर इन जापान” विषय पर सत्र आयोजित होगा।

कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। प्रथम दिन के सत्र बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के उत्सव ऑडिटोरियम में होंगे। द्वितीय और तृतीय दिन के सत्र बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संयुक्त सहयोग से आर. ए. पोद्दार सभागार में संपन्न होंगे। चौथे दिन की शुरुआत माहेश्वरी स्कूल के तक्षशिला ऑडिटोरियम से होगी और समापन समारोह पुनः उत्सव ऑडिटोरियम, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

कॉन्फ्रेंस में कई नामी विश्वविद्यालयों और कॉरपोरेट जगत के साथ-साथ आईटी, कॉमर्स, मैनेजमेंट, एजुकेशन, मीडिया, फैशन और लॉ के दिग्गज विशेषज्ञ और शख्सियत भी भाग लेंगे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्कॉउट सेंटर्स को 2 स्ट्रेचर्स भेँट

माउण्ट आबू. रोटरी क्लब ऑफ़ अरबुदांचल, माउंट आबू द्वारा...

Jaipur में पीपीपी मॉडल पर जल्द शुरू होगी हॉप-ऑन हॉप-ऑफ BUS सेवा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फ्लिक्सबस को दिखाई हरी झंडी यूके...

विद्या भारती अखिल भारतीय Shiksha संस्थान की 5 दिवसीय बैठक आयोजित

माउंट आबू. माउण्ट आबू में विधा भारती अखिल भारतीय...

Pindwada ब्लॉक में अवैध क्लीनिकों पर गिरी गाज

काछोली और माण्डवाड़ा ख़ालसा में दो झोलाछाप डॉक्टर पकड़े...