पीपाड़ शहर@जागरूक जनता न्युज
रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना पीपाडशहर ने सरहद ग्राम रिया में 1968 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त (जिसकी कीमत करीब 03 करोड रूपये) मय एक मिनी ट्रक, केटा कार तथा एक मोटरसाईकल सहित बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
कार्यवाही का विवरण –
पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियों तथा वृताधिकारियों को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ के तस्करो को धरपक्कड के निर्देश दिये थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खां के सुपरविजन में एवं श्री राजवीरसिह वृत्ताधिकारी वृत्त बिलाडा के निर्देशन में श्री भवानीसिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाडशहर मय टीम द्वारा मुखबिर की ईतला पर दिनांक 14.10.2023 को सरहद ग्राम रिया में 1968 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त करीब मय मिनी ट्रक केटा कार तथा एक मोटरसाईकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त कार्यवाही में मुख्य भुमिका श्री कन्हैयालाल उनि प्रभारी डीएसटी जोध० कमि० की रही। घटना का विवरण –
दिनांक 14.10.2023 को थानाधिकारी भवानीसिह निपु पुलिस थाना पीपाड शहर को श्री कन्हैयालाल उनि प्रभारी डीएसटी टीम जोधपुर पूर्व की इतलानुसार पीपाड़ शहर थानाधिकारी भवानीसिंह निपु मय जाब्ता द्वारा सरहद रिया में रात्रि के समय एक खेत में दबिस देकर मिनी ट्रक, केटा कार व एक मोटरसाईकल बरामद की गई। मुल्जिमान रात्रि का घना अन्धेरा होने के कारण भाग गए, मिनी ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर प्याज के कटटो के निचे कुल 98 काले कटटो के अन्दर कुल 1968 किलो ग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त होना पाया गया। उपरोक्त कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 358 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया। प्रकरण का अग्रीम अनुसंधान श्री राजवीरसिह आरपीएस वृताधिकारी बिलाड़ा द्वारा किया जा
रहा है। थाना टीम
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड़शहर श्री भवानीसिंह निपु, कन्हेयालाल उनि डीएसटी प्रभारी जोध० कमि० जगदीशसिंह हैड कानि राजेश हैड कानि, श्रीराम हैडकानि, जोधाराम हैडकानि, प्रवीण काला कानि राजेन्द्र कानि आरएसी हडमान कानि, हडमान डुडी कानि दोलतराम कानि, अशोक कानि अशोक भाटी कानि, अशोकनाथ कानि चालक, सुनिल विश्नोई कानि, विक्रमसिंह कानि व वृत कार्यालय बिलाडा विक्रम मीणा कानि रिछपालसिह कानि, झुमरलाल कानि, सजय कानि चालक को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
संलग्न फोटोग्राफ जरिये वाट्सअप –
जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर