13 पात्र व्यक्तियों को मिला जमीन का मालिकाना हक, सभापति पायल सैनी ने लाभार्थीयों को वितरित किए पट्टे

चूरू। यहां नगरपरिषद प्रांगण में सभापति पायल सैनी ने पट्टे के रूप में अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने से वंचित रहे 13 पात्र व्यक्तियों को बुधवार को उनका जमीन का मालिकाना हक के रूप में पट्टे वितरित किये। उल्लेखनीय है कि पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रारंभ हुई प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत् पात्र व्यक्तियों को सस्ती दर पर पट्टे के रूप में उनको मालिकाना हक दिये जाने की घोषणा के तहत् चूरू नगरपरिषद् द्वारा पूर्व में भी बड़ी संख्या में पट्टों की फाईलों का निपटारा करते हुए पट्टे वितरित किये थें, लेकिन बाद में आदर्ष आचार संहिता लग जाने तथा विधानसभा आम चुनाव होने के चलते पात्र व्यक्ति पट्टा लेने से वंचित रह गये थे जिन्हे अब नियमानुसार पट्टे वितरित किये जा रहे है। सभापति पायल सैनी ने बताया कि जितनी भी पट्टों की फाईले जमा हुई है और उनकी राषि जमा हो चुकी है उन्हे भी पट्टें दे दिये जायेंगे। साथ उन्होने रामसरा रोड़ पर नगरपरिषद् चूरू की ओर से विकसित अर्फोडेबल हाउसिंग पाॅलिसी के अन्तर्गत सम्पूर्ण राशि जमा करवाने के बाद भी फ्लेट का आवंटन पत्र व कब्जा प्राप्त करने से वंचित रहे कुल 09 लाभार्थीयों को मालिकाना हक के रूप में उनको आवंटन पत्र व कब्जा पत्र संभलाया गया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 16 से सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में

व्यवसाय और औद्योगिक विकास के लिए प्रबंधन में आर्टिफिशियल...

Jagruk Janta Hindi News Paper 14 May 2025

Jagruk Janta 14 May 2025Download

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर...