केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी, केकडी स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की तरफ से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में स्तनपान सप्ताह के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सहायक आचार्य डॉ निर्मला शर्मा ने किया और “स्तनपान की आवश्यकता एवं महत्व” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए “स्वयं स्तन निरिक्षण” के बारे में जानकारी साझा की । डॉ दिशा सिंह सह आचार्य ऑर्गेनान ऑफ मेडिसिन एंड फिलोसॉफी, ने शीर्षक – स्तनपान के मातृस्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी मातृत्व के समय खानपान के बारे में बताया डॉ अंजली ठाकुर सह आचार्य ने शीर्षक स्तनपान भ्रांतियां और तथ्य एवं “स्वयं स्तन निरिक्षण” के बारे में जानकारी साझा की । डॉ खुशबू यादव सहायक आचार्य फिजियोलॉजी ने शीर्षक “स्तनपान के लिए जागरूकता ही जरूरी नहीं परिवार और समाज का समर्थन भी आवश्यक” पर व्याख्यान दिया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य भगवती मीणा, उप प्राचार्य संतोष विजयवर्गीय, उप प्राचार्य शांति सामंत, व्याख्याता विजयलक्ष्मी मीणा, मीता व्यास, आभा चुंडावत, मीना चौहान, सुनीता गोयल, रानी आर्य, इंद्रा शर्मा, अंतिमबाला, रेखा माहेश्वरी मौजूद रहे । यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक से डॉ राजेश कुमार मीणा, स्टाफ नर्स पूजा सेन, सुरता एवं शंकर लाल ने तकनीकी सहायता की ।
स्तनपान सप्ताह के तहत बताया स्तनपान का महत्व
Date: