जयपुर @ जागरूक जनता। रावत पब्लिक प्रताप नगर के निर्मला ऑडिटोरियम में 2 दिवसीय इंटर स्कूल कंटेस्ट प्रतिभा में 40 से अधिक स्कूल्स के 800 से अधिक विद्यार्थियो ने डांस, नंद के आनंद भयो,जंगल सफारी,संस्कृत संभाषण एव आर्ट की स्पर्धाओं में भाग लेकर
अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में जयश्री पेरिवल,संस्कार,वारेन एकेडमी, एस,आर, एन, एस, वी पब्लिक स्कूल, एमपीएस, सेंड ड्यून्स,मालवीय कॉन्वेंट,कैंब्रिज कोर्ट,आदि स्कूल्स से पार्टिसिपेट किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इसके पश्चात रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
संस्कृत संभाषण में एम पी एस ,प्रताप नगर ने .प्रथम जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल ने द्वितीय एवम डी पी एस ने तृतीय स्थान,नंद के आनंद भयो में एम पी एस प्रताप नगर,स्कूल ने
प्रथम वारेन एकेडमी,करतारपुरा ने द्वितीय संस्कार स्कूल ने .तृतीय स्थान प्राप्त किया।
योग में एम पी एस प्रताप नगर ने प्रथम,महाराजा सवाई मानसिंह रामबाग ने द्वितीय सेंट ड्यूंस एकेडमी मुहाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन आयोजित जंगल सफारी में कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल ने प्रथम जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल,अजमेर रोड ने द्वितीय ब्लू हेवन स्कूल.ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर डांस में एम पी एस प्रताप नगर ने प्रथम ब्लू हेवन ने द्वितीय विवेक टेक्नो स्कूल ने तृतीय…..स्थान पर रहे वही सीनियर डांस में जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल ने प्रथम कैंब्रिज कोर्ट मानसरोवर ने द्वितीय एम पी एस प्रतापनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आर्ट में वारेन एकेडमी,स्कूल ने सबसे ज्यादा पुरुस्कार प्राप्त किए।
विद्यालय के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए एवम सभी विद्यालयों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवम आयोजन को सफल बनाने वाली टीम की सराहना की।