महंत नरेशपुरी महाराज जैसे ही भारत देश को विश्व गुरु बनाते है:पूर्व मुख्यमंत्री पोखरियाल

डॉ.नरेशपुरी महाराज की पार्थेश्वर पुजा व भागवत के महा आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पहुंचे

बालाजी महंत द्वारा हरिद्वार में  15 अगस्त को संतो के लिए होगा विशाल भंडारा

अखाड़ों के प्रसिद्ध संत,महामंडलेश्वर और धर्म गुरु भी होंगे शामिल

प्रदीप बोहरा
@ जागरूक जनता
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर भारत गौरव डॉ. महंत नरेशपुरी महाराज द्वारा विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए महा पार्थेश्वर पूजा व भागवत अनुष्ठान का आयोजन हरिद्वार गंगा घाट पर  किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल शामिल हुए। सांसद ने भगवान पार्थेश्वर के दर्शन कर भागवत पूजा की और महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज से  आशीर्वाद लिया । महंत ने सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रतिदिन चलाई जा रहे लंगर में महंत अपने हाथो से लंगर प्रसादी लोगो को वितरण करते है उसमे महंत के साथ  पूर्व मुख्यमंत्री ने देशी घी से बनी डब्बा बंद भोजन प्रसादी का हजारो लोगो को वितरण किया। सांसद इन जन कल्याणकारी कार्य को देखकर बहुत प्रभावित हुएl

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, मेहंदीपुर बालाजी के महंत महाराज द्वारा देवभूमि गंगा घाट पर पार्थेश्वर भगवान की पूजा व भागवत में शामिल हुए है और महंत महाराज से भेट हुई मुझे बहुत अच्छा लगा और जिस ढंग से महंत जी शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे है  बालाजी महाराज के आशीर्वाद से सामाजिक चेतना के क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह बड़ी बात है ओर समाज के उत्थान की दिशा सहीत भारतीय संस्कृति की संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं उसके लिए कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है देवभूमि के आगमन पर मैं महाराज जी  का अभिनंदन करता  हूं आज जो ईश्वर ने उन्हें यह आशीर्वाद दिया है मानव व विश्व कल्याण के लिए काम करने का हम सभी देवभूमि में हमेशा उनका अभिनंदन करते रहेगें। महंत नरेश पुरी महाराज जैसे लोग होते हैं तब ही भारत देश विश्व गुरु बनता है। इस तरह के संत व महंत देश में सरकार के ऊपर होते हैं

मेहंदीपुर बालाजी पीठाधीश्वर डॉ. महंत नरेशपुरी महाराज

महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने कहा देश की राजनीति में योग पुरुष होने चाहिए ओर है भी क्योंकि सत्ता के दो रूप हैं एक अच्छा भी है और बुरा भी है अगर विद्वान के हाथ में सत्ता जाती है तो जनता को अनेकों फायदे मिलते हैं ऐसे योग पुरुषों से मिलकर अच्छा लगता है वह देश का नाम विश्व में करते हैं। और देश को विश्व गुरु बनाने में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होने कहा कलयुग में जो भी श्रावण मास में पार्थेश्वर शिवलिंग बनाकर आराधना करेगा,व पार्थेश्वर शिवलिंगों के दर्शन करेगा उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी वह अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष को प्राप्त करेगा। पार्थेश्वर महा पूजा के पुण्य लाभ से मानव जाति का कल्याण होगा। वही महंत ने बताया पार्थेश्वर पूजा के साथ भागवत कथा भी हो रही है यहा एक साथ पार्थेश्वर पूजा दर्शन व भागवत कथा श्रवण का महा लाभ का मौका मिल रहा है ।भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है।

पार्थेश्वर शिवलिंग महापूजा करते महंत

देवभूमि हरिद्वार  गंगा घाट किनारे महंत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में पार्थेश्वर पूजा व भागवत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 12 हजार मिट्टी से बने शिवलिंगों की महा पूजा कर गंगा में विसर्जन किया जाता है । इस महा आयोजन में सभी अखाड़ों के प्रसिद्ध संत,महामंडलेश्वर और धर्म गुरु भी शामिल हो रहे हैं। वही  15 अगस्त को हजारों की संख्या में साधु संतों को हरिद्वार में स्थित दक्षप्रजापति मंदिर के कपिल भवन में प्रसादी ग्रहण करवाकर दक्षिणा भी भेंट करेंगे। जिसमें सभी अखाड़ों के प्रसिद्ध संत, महामंडलेश्वर और धर्म गुरु भी शामिल होंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...