केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। अजमेर रोड स्थित कल्याण कालोनी में कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में कल्यानेश्वर महिला मंडल द्वारा बुधवार को 56 भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान भोलेनाथ का विभिन्न प्रकार के फूलों से दरबार सजाया गया। छप्पन भोग के दौरान कल्याणेश्वर महिला मंडल द्वारा भजनोत्सव का आयोजन किया भजनों में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी उपस्थित भक्त महिलाओं ने खूब जमकर नृत्य कर भोलेनाथ को रिझाया जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्ति रस से सरोबार हो गया।
भजनो की प्रस्तुति कमला शर्मा ने दीप प्रजवलन व गणपति वंदना गणपति को लग गई नजरिया के साथ किया । चन्द्र कांता सैनी ने कैलाश के निवासी नमो बार-बार है , राधा शर्मा ने जो खेल गए प्राणों से श्री राम के लिए, कैलाशी देवी ने लेकर मैया का श्रृंगार , गायत्री राजावत ने मुरली हमारी क्यों चुराई , रेखा आचार्य ने मेरे प्यारे राधेश्याम बताओ, जमुना जाट ने जिसको जीवन में मिला सत्संग ,कमलेश शर्मा ने घूंघटियो आड़े आग्यो जी, गीता देवी ने श्याम तेरी तस्वीर सिरहाने, विजयलक्ष्मी ने कारोबार मेरो सांवरो चलावे, लाड बाई ने सांवरे साजन की मैं बनूंगी, संतोष देवी ने सखी दोष नहीं मनमोहन का, गुलाबी देवी ने मिश्री से मीठे बोल , माया देवी ने गोविंद चले आओ , रेखा गुप्ता ने मुझे मिला अनोखा यार, सदा कंवर जाट ,उर्मिला पारीक, डिंपल सीता चौधरी, लीला देवी, सुशीला देवी सहित कई महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात महा आरती छप्पन भोग का वितरण किया कार्यक्रम में मनमोहन उपाध्याय, रघुवीर प्रसाद सैनी, महेश शर्मा, दिनेश कुमार जोशी, मनोज शर्मा , हेमराज पांचाल, सत्यनारायण शर्मा, यशस्वी व ऐश्वर्या ने सहयोग किया।
भोलेनाथ का श्रृंगार कर किया छप्पन भोग का आयोजन
Date: