अमेरिकन सिंगर ट्रेविस स्कॉट जल्द ही भारत में अपने संगीत का धमाल मचाने वाले हें। इसी साल 18 अक्तूबर को दिल्ली में उनका कॉन्सर्ट होने वाला है। जिसके टिकट की सेल शुरू हो गई है।

ट्रेविस स्कॉट
बीते दिनों भारत में विदेशी म्यूजिक कलाकारों का खूब जलवा देखने को मिला। यूके के म्यूजिकल बैंड कोल्डप्ले के धमाकेदार प्रोग्राम ने खूब सुर्खियां बटोरीं और क्रिस मार्टिन भी महाकुंभ में घूमते नजर आए। अब हॉलीवुड के एक और सिंगर ‘ट्राविस स्कॉट’ के म्यूजिकल कॉन्सर्ट की चर्चा शुरू हो गई है। आज यानी 5 अप्रैल से इस दिल्ली में होने वाले इस कॉन्सर्ट के टिकटों की ऑनलाइन सेल शुरू हो गई है। लेकिन चौंकाने वाली बात है बुक माई शो पर शुरू हुई इन टिकटों की सेल के लिए पहले से ही 2-3 लाख की वेटिंग देखने को मिल रही है।
कब और कहां होगा ये म्यूजिकल कॉन्सर्ट?
ट्राविस स्कॉट का ये शो इसी साल 18 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाना है। इस शो के टिकट्स की सेल शुरू हो गई है। बुक माई शो से इन टिकटों को बुक किया जा सकता है। संगीत प्रेमियों के अनुसार, ट्रैविस के शो सिर्फ संगीत नहीं हैं सिनेमाई अनुभव हैं। उनका प्रदर्शन भारत में हिप-हॉप को एक नया स्तर देने वाला है। जब हज़ारों लोग ‘सिको मोड’, ‘गूज़बंप्स’, ‘फ़े!एन’ और ‘एंटीडोट’ जैसे सुपरहिट गानों पर एक साथ नाचेंगे, तो वह पल सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन जाएगा। भारत में हिप-हॉप अब सिर्फ अंडरग्राउंड स्ट्रीट रैप तक सीमित नहीं रह गया है। यहां के युवा दर्शक और स्थानीय रैपर्स ने इसे एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। ट्रैविस स्कॉट जैसे कलाकार का आना इस बात का संकेत है कि भारत अब वैश्विक संगीत मानचित्र पर छाने के लिए तैयार है।
कौन हैं ट्रेविस स्कॉट?
जैक्स बर्मन वेबस्टर II का जन्म 30 अप्रैल 1991 को हुआ था और जिन्हें उनके स्टेज नाम ट्रैविस स्कॉट से बेहतर जाना जाता है। ट्रेविस एक अमेरिकी रैपर, गायक और रिकॉर्ड निर्माता हैं। उनका स्टेज नाम उनके पसंदीदा चाचा के नाम पर है, जो उनके प्रेरणास्रोतों में से एक किड क्यूडी के पहले नाम के साथ जुड़ा है। उन्हें आठ ग्रैमी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है और उन्होंने एक बिलबोर्ड संगीत पुरस्कार और एक लैटिन ग्रैमी पुरस्कार जीता है। अब ये ट्रेविस स्कॉट भारत में कमाल करने वाले हैं।