भाजपा कार्यकर्ताओं ने अशोक गौतम प्रकरण व चोरी लूटपाट की घटनाओं को लेकर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)।भारतीय जनता पार्टी केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने केकड़ी नगर में बढ़ती चोरी लूट कसौट नकबजनी चैन स्नैचिंग ओवर पुलिस प्रशासन की विफलताओं को लेकर तथा हाल ही घटित अशोक गौतम आत्मदाह प्रकरण को लेकर शुक्रवार को पीपलेश्वर महादेव खिड़की गेट से नगर के खिड़की गेट गणेश प्याऊ घंटाघर अजमेरी गेट पुलिस थाने होते हुए नगर पालिका परिसर स्थित ओएसडी खजान सिंह के कार्यालय पर पहुंचकर उन को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई कि दिनांक 27 जुलाई को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, केकड़ी के समक्ष खनिज व्यवसायी अशोक गौतम ने जिन परिस्थितियों में आत्मदाह किया वे चिंतनीय है। उक्त व्यवसायी पिछले डेढ़ वर्षों से न्याय की गुहार लगाते-लगाते थक गया लेकिन उसे न्याय नहीं मिला तब उसने सब जगह से हार थाक कर यह कदम उठाया। अशोक गौतम द्वारा किया गया यह कृत्य शहर की कानून व्यवस्था के लिए खुली चुनौती है अतः इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाया जाना न्यायोचित है। इसी प्रकार शहर में आये दिन चैन स्नेचिंग तथा चोरी व लूट की घटनाएं घटित हो रही है. अतः इस हेतु भी शहर की पुलिस गश्त व्यवस्था बढ़ाया जाना आवश्यक है। अतः आपसे हम मांग करते है कि मार्बल व्यवसायी अशोक गौतम प्रकरण की ‘शीघ्रातिशीघ्र निष्पक्ष जांच करवाई जाये तथा दोषियों को दण्डित करावें तथा शहर में हो रही चेन स्नेचिंग एवं चोरी की वारदात पर रोक लगाने हेतु पुलिस गश्त बढ़ायी जाने के आदेश करावे।
इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, रामेश्वर गोस्वामी व महेश शर्मा, विधानसभा प्रभारी जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़,पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, संभाग प्रभारी मिथिलेश गौतम,उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनिल मित्तल,भाजपा नेता गोविंद जैन,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,
जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, मण्डल महामंत्री रामबाबू सागरिया, कमल सांखला,शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रोहित जांगिड़,युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास,सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीराम आचार्य,महामंत्री अमन सोनी व बंटी माली,भाजपा नेता अशोक पारिक,मण्डल उपाध्यक्ष राजराजेश्वर व्यास,मंत्री सुरेश सेन,सांवर लाल भील अरनिया, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,अध्यक्ष पप्पू माली, एस सी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक ,अध्यक्ष संजय बेनीवाल,पार्षद सुरेश साहू,दशरथ साहू, खेलकूद प्रकोष्ठ संयोजक मोहित शर्मा ,दिनेश साहू,शिव प्रकाश आचार्य सरवाड़,पांचू रेगर,राजेन्द्र आचार्य,प्रभु नाथ, कुलदीप वैष्णव, रवि वैष्णव,आर्यन सोनी प्रधान सैनी महावीर धाकड़, पृथ्वीराज जीनगर, हेमराज आचार्य,हर्षित शर्मा,कार्तिक शर्मा,दिनेश साहू, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...