भगवान राम परिहार को मिली डॉक्टरेट की उपाधि।


:- पीपाड़ शहर के भगवान राम परिहार को योग विषय का टॉपिक।


पीपाड़ शहर @जागरूक जनता न्युज
रिपोर्ट मेहराम गहलोत 




*आधुनिक जीवन शैली में योग एव प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व: एक अध्यन* विषय पर मिली पीएचडी की उपाधि, राजस्थान झुंझुनू की श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय के 12 वे दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्ण, व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बॉस, के पावन सानिध्य में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर.अजीत कस्वाहा के हाथो से जोधपुर के पीपाड़ शहर निवासी भगवान राम परिहार को योग विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई,

इस डिग्री को लेकर परिहार ने अपनी योग विषय की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया,और इसका पूरा श्रेय योग गुरु बाबा रामदेव महाराज को बताया,

2008 से परिहार पतंजलि योग समिति से जुड़े है,लंबे समय तक जोधपुर जिला युवा प्रभारी के रूप में योग सेवा का कार्य किया है,वर्तमान में पतंजलि योग समिति राजस्थान राज्य के कार्यकारणी सदस्य है,स्वामी रामदेव महाराज दो बार परिहार के घर आ चुके है,

परिहार लंबे समय से निःशुल्क गांव गांव, सार्वजनिक स्थान, व पीपाड़ शहर की लगभग स्कूल में योग के द्वारा स्वस्थ जीवन का प्रचार प्रसार करते है, व योग शिविर का आयोजन भी करते है, साथ ही कोरोना जेसी वैश्विक महामारी में आयुर्वेदिक गिलोय का काढ़ा पिलाने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया, ऐसे कार्य पर उप जिला कलेक्टर द्वारा 3 बार उपखंड क्षेत्र पर समानित भी किया गया,

परिहार योग गुरु के साथ साथ एक सामाजिक,धार्मिक,पर्यावरण प्रेमी, गो भक्त,के रूप में भी जाने जाते है,

परिहार द्वारा वर्तमान में मंदिर मन्दिर,रामचरितमानस का सुंदरकांड पाठ का निःशुल्क आयोजन कर रहे है, परिहार ने इस डिग्री के लिए सहयोग में सभी योग साधक व पतंजलि परिवार के सभी साधको का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह उपलब्धि पर पीपाड़ शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं राजनेताओं और परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया और व्यक्तिगत बधाई दी।

योग साधक भगवान परिहार।
डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करते योग शिक्षक भगवान परिहार।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...