बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में रविवार का दिन गंगाशहर क्षेत्र में कहर बनकर सामने आया है, जंहा पहले ही दिन आई बारिश से जैन काॅलेज गंगाशहर के पास एक बिल्डिंग अचानक से धराशायी हो गई जिसमें सूचना मिल रही है कि इस बिल्डिंग में 8 लोगों के दबने की आंशका है । तरूण यादव की बिल्डिंग बतायी जा रही हैं। मौके पर भारी मात्रा में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । पुलिस व बचाव दल मौके पर है जंहा युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है। वंही मौके पर चीखने चिल्लाने की जोरों से आवाजे आ रही है । बताया जा रहा कि इनमें से चार घायलों को पीबीएम भेजा गया है । वंही अभी भी कुछ फंसे हुए है । देखें फ़ोटो और वीडियो




