पूर्व विधायक व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बडग़ुर्जर की छठी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई

Date:

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। पूर्व विधायक व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष रहे स्व. शम्भूदयाल बडग़ुर्जर की छठी पुण्यतिथि तीन बत्ती चौराहे स्थित तेलियान मंदिर के पास नेहरू धर्मशाला मे श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम व राजेंद्र विनायका ने श्रद्धांजलि सभा मे शम्भूदयाल बडग़ुर्जर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे पार्टी के प्रति निष्ठावान व समर्पित नेता थे आपने विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव, ढाणी ढाणी तक पार्टी का विस्तार करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा सदैव जनता से जुड़कर जन समस्याओं के समाधान के लिए भी गम्भीर रूप से चिंतित रहते थे, वे सरल सहज स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे तथा कार्यकर्ताओ के सच्चे हितैषी थे। उनको जब भी संगठन मे किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी दी उसे बखूबी निभाया है उनके आकस्मिक निधन से केकड़ी भाजपा को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई होना नामुमकिन है, हम सब संकल्प लेते हैं कि उनके बताए मार्ग पर चलकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे यही उनको सच्चे अर्थ मे श्रद्धांजलि होगी। सभा को जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान रिकूं कंवर राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, पूर्व पालिका अध्यक्ष किशनलाल डसाणिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी, रामनिवास तेली, सोशल मीडिया प्रमुख महेश बोयत, मंडल उपाध्यक्ष महावीर साहू, पूर्व सरपंच गणेश शर्मा, धनराज नायक, सत्यनारायण माली ने भी बडगूजर के जीवन के बारे मे विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन शहर महामंत्री रामबाबू सागरिया ने किया। आभार मंडल मंत्री सुरेश सैन व गिरिराज खटीक ने संयुक्त रूप से किया।
सभा के अंत मे सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा मे महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर, महिला मोर्चा जिला महामंत्री चित्रा टेलर, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत, महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता राठी, संजय बेनीवाल, रोहित जांगिड़, पूर्व सरपंच राजवीर हावा, विस्तारक नरेश योगी, नरेंद्र पारीक,जगदीश कानावत, प्रभुनाथ, सत्यनारायण पालीवाल, भैरू लाल साहू, केदार शर्मा, रामपाल चौहान, दुर्गेश प्रजापत, महेंद्र पारीक, खेमचंद ताथेड, नौरतमल जीनगर,शत्रुघ्न सोनी, शंकर लक्षकार भागचंद लोधा, एड गजेंद्र पाराशर, ललित चौधरी, रफीक मंसूरी, रशीद, इमाम, प्रियंक दाधीच, सुरेंद्र आचार्य, पप्पू खटीक, केदार साहू, रामअवतार सिखवाल, अमन सोनी, शिवम सैन,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...