पारीक समाज की भूमि पर पानी की प्याऊ व वाटर कूलर का किया लोकार्पण

चौमॅू थानाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने किया लोकार्पण

चौमूं।महर्षि पराशर (पारीक) सेवा समिति चौमॅू को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वीर हनुमान जी जाने वाले मुख्य मार्ग के प्रवेश पर आवंटित भूमि पर श्रृद्धालूओ की सुविधार्थ पानी की टंकी बनाकर प्याऊ का निर्माण एवं वाटर कूलर स्थापित करवाया गया। जिसका लोकार्पण आज हनुमान जयन्ती के पावन पर्व पर प्रातः 9.15 बजे चौमॅू थानाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा, रवि अग्रवाल द्वारा किया गया। समिति सचिव पवन कुमार पारीक ने बताया कि 6000 लीटर पानी की टंकी का निर्माण बोहरा परिवार टाडावास वालो द्वारा अपनी ‘‘माताजी स्व0 श्रीमती गोविन्दी देवी एवं पिता स्व0 श्रीनारायण बोहरा एवं चाचीजी स्व0 श्रीमती पार्वती देवी पत्नि श्री छोटीलाल बोहरा टाडावास वालो’’ की याद में करवाया गया। तथा वाटर कूलर रवि कुमार अग्रवाल द्वारा भेट किया गया तथा दो सीमेन्ट की कुर्सीया एडवोकेट राकेश पारीक सीतारामपुरा वालो द्वारा भेट की। कार्यक्रम मे समिति के वयोवृद्ध संयोजक भगवानसहाय पारीक, रघुवरदयाल पारीक, रामनिवास पारीक, प्रभूदयाल पारीक, रमेश पारीक पाटी वाले, हरिशंकर पारीक खेजरोली, दीनदयाल पारीक नांगल भरडा, ललित कुमार महारकलां, बाबूलाल पेन्टर, एडवोकेट राकेश पारीक, मोहनलाल डाबडी, सत्यनारायण डोलाकाबास, कमल पारीक डाबडी, सत्यप्रकाश पारीक, विनोद पारीक डाबडी, एडवोकेट संदीप पारीक, अविनाश पारीक, रतनलाल चौधरी, प्रदोष मान, विकास पारीक, निर्मल पुरोहित, राजेन्द्र प्रतापपुरा, सुभाष दीक्षित, महाराज बजरंगलाल, राजा पारीक एवं अन्य अनेक समाज बन्धु उपस्थित रहें। इस अवसर पर थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि राहगीरो व मवेशीयो हेतु पानी की व्यवस्था करना पुन्य का काम है।अन्त में सह सचिव विनोद कुमार पारीक द्वारा आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गोल की बेटी प्रियंका ओझा बनीं RPSC चयनित सहायक आचार्य, जहाँ की पढ़ाई, उसी में मिली नियुक्ति

सिरोही। सिरोही के गोल गांव की होनहार बेटी प्रियंका...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 September 2025

Jagruk Janta 24 September 2025Download

#Pindwada ब्लॉक में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

अजारी और उदयपुर रोड पर झोलाछाप डॉक्टर पकड़े गए,...