केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय को लैब ऑफ मंथ (जून 2023) का अवार्ड मिला प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया, कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल लैब की स्थापना की गई थी। इस लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल करवाए जाते हैं, जिससे उनका कौशल विकास तथा सोचने की क्षमता का विकास हो सके। लैब में उपलब्ध मैकेनिकल एवं इलैक्ट्रॉनिक टूल के माध्यम से छात्रों को तकनीकी क्षेत्र से जोड़ा जाता है। उनको अनेक प्रकार के सेंसरों, मैकेनिकल टूल द्वारा प्रैक्टिकल करवाते हुए अध्ययन करवाया जाता है, साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार करवाए जाते हैं। इस लैब के माध्यम से विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के मॉडल तैयार किए जिसमे ट्रेन की पटरी पर होते हुए हादसे को रोकने के लिए ट्रेन दुर्घटना निवारण प्रणाली, स्मार्ट वेक्यूम क्लीनर ट्रैफिक लाइट प्रणाली, सड़क दुर्घटना निवारण प्रणाली आदि उपर्युक्त कार्यों के आधार पर नीति आयोग द्वारा विद्यालय को लैब ऑफ मंथ (जून 2023) का अवार्ड प्राप्त हुआ।