केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या – 02 केकड़ी कुन्तल जैन द्वारा 9 सितंबर को आयोजित की जा रही तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार, राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निस्तारण के संबंध में न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02 केकड़ी के अवकाशागार में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-01, केकड़ी अम्बिका सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 01 रमेश कुमार कारोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 02 हिरल मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा व अधिवक्तागण के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कुन्तल जैन द्वारा अधिवक्ताओं को अपने पक्षकारान् को अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत की भावना से अपने प्रकरणों का निस्तारित करने हेतु प्रेरित करने का आह्वाहन किया तथा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्तागण से चर्चा की। इस अवसर पर कुन्तल जैन द्वारा न्यायिक अधिकारियों को पुराने प्रकरणों को चिन्हित कर उनका राजीनामा के माध्यम से निस्तारण करने तथा मोटर दुर्घटना दावा, पारिवारिक, इजराय तथा अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारित करने के लिए विशेष कार्यप्रणाली बनाने, राजीनामे के माध्यम से उक्त प्रकरणों का निस्तारण करने तथा लोक अदालत को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने संबंधी निर्देश दिये गये।