वंडर सीमेंट लि. द्वारा निम्बाहेड़ा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल वितरण सुदृढ़ीकरण हेतु 5 लाख का सहयोग


वंडर सीमेंट लि. द्वारा निम्बाहेड़ा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल वितरण सुदृढ़ीकरण कराने के लिये सहायता राशि 5 लाख रुपये का चैक कम्पनी के उपाध्यक्ष (वाणिज्य) श्री नितिन जैन द्वारा जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, खण्ड़ निम्बाहेड़ा के अधिशाषी अभियन्ता, श्री सुनित कुमार गुप्ता को हस्तान्तरित किया गया।

निंबाहेड़ा @ जागरूक जनता। वंडर सीमेंट लि. द्वारा निम्बाहेड़ा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल वितरण सुदृढ़ीकरण कराने के लिये सहायता राशि 5 लाख रुपये का चैक कम्पनी के उपाध्यक्ष (वाणिज्य) श्री नितिन जैन द्वारा जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, खण्ड़ निम्बाहेड़ा के अधिशाषी अभियन्ता, श्री सुनित कुमार गुप्ता को हस्तान्तरित किया गया। इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता ने वंडर सीमेंट लि. द्वारा दिये गये अमूल्य सहयोग के लिये कम्पनी प्रबन्धन का आभार जताते हुए बताया की इस राशि का उपयोग जलदाय विभाग द्वारा क्षेत्र वासियों को पेयजल उपलब्ध करने हेतु नये सबमर्सिबल पम्प सेट क्रय करने तथा बंद व खराब पड़े नलकुपो को पुनः संचालित करने के कार्यो में लिया जायेगा। उल्लेखनीय है की वंडर सीमेंट लि. द्वारा पूर्व में भी विभाग को नजदीकी गांवों में पेयजल वितरण सुदृढ़ीकरण हेतु तीन पम्प सेट एवं टेंकरो द्वारा पेयजल वितरण हेतु सहयोग किया गया था।

इस अवसर पर श्री जैन ने बताया की वंडर सीमेंट लि. प्रारम्भ से ही पेयजल वितरण के लिये संसाधनों को विकसित करने में अग्रणी रहा है, कम्पनी द्वारा परियोजना क्षेत्र के ग्राम कारुण्डा, फलवा, धनोरा, लसड़ावन में पेयजल हेतु पाईप लाईन, मोटर इत्यादी के लिये सहयोग किया गया तथा ग्राम रसूलपुरा में सोलर संचालित पम्पसेट मय पाईपलाईन ओर ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई साथ ही वर्तमान में ग्राम धनोरा एवं लसड़ावन में सोलर पम्प सेट आधारित सेटअप स्थापित करना भी प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में वर्षा जल सरंक्षण करने के लिये भी वंडर सीमेंट लि. द्वारा एनिकटों का निर्माण, पंचफल उद्यानों में ट्रेंच विधि से वृक्षारोपण इत्यादि कार्य सामुदायिक विकास की गतिविधियों में प्रमुखता से किये जा रहे हैं।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बोहरा ने संसद में उठाया जयपुर में पेयजल संकट का मसला, सांसद ने मांगा विशेष पैकेज

Fri Mar 19 , 2021
जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल संकट का मामला, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में उठाया मामला, केंद्र सरकार से जयपुर के लिए अतिरिक्त व विशेष पैकेज की मांग, पेयजल समस्या की ओर सरकार का ध्यान किया आकर्षित, […]

You May Like

Breaking News