जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर देश में बन रहे तनाव के हालात को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-सरकार आज महंगाई की बात नहीं कर रही है, बेरोजगारी की बात नहीं कर रही है। कल मैंने कहा कि मेरी बात फिर ध्यान से सुनिएगा, हर गांव में आज तनाव है। हर गांव में जहां मुस्लिम ज्यादा हैं वहां हिंदुओं को रात को सोने में तकलीफ होती है, चिंता रहती है उन्हें। जहां हिंदू ज्यादा हैं वहां मुस्लिम सो नहीं पा रहा है कि पता नहीं क्या होगा? इस माहौल में देश जी रहा है और चल रहा है। देश के अंदर खतरनाक खेल हो रहा है। गहलोत दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
गहलोत ने कहा- अगर हमने इसे नहीं रोका और प्रेम, भाईचारा और सद्भाव पैदा नहीं किया, विश्वास पैदा नहीं किया, तो चिंगारी कभी भी लग सकती है। जो राहुल गांधी ने कहा था लंदन में कि कैरोसिन छिड़क दिया गया है देश के अंदर। ये हालात बन गए हैं। इस रूप में आज देश चल रहा है, विस्फोटक स्थिति है।
मैंने पीएम से हाथ जोड़कर प्रार्थना की लेकिन नहीं सुनी
गहलोत ने कहा- इसलिए अपील करने के लिए मैंने कल हाथ जोड़कर अपील की प्रधानमंत्री जी से कि मांग करना अलग बात है पॉलिटिकल पार्टियों का। जो मांग की सोनिया गांधी ने और 13 पार्टियों ने, उन्होंने परवाह ही नहीं की। मैंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं आपसे कि आप आगे आइए, देश आपकी बात सुनेगा क्योंकि आप प्राइम मिनिस्टर चुने हुए हो, चाहे वो किसी कारण से चुने गए हों, वो अलग बात है। आप आकर देशवासियों को कहिएगा कि प्रेम-भाईचारा-शांति कायम रहे, मैं अपील करता हूं और हिंसा मैं किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा ये कहें, इसमें क्या ऐतराज हो सकता है प्रधानमंत्री मोदी जी को बताइए? न वो आ रहे हैं, न अमित शाह जी को आगे कर रहे हैं,इस बात का मुझे सख्त ऐतराज है। मैं एक चुना हुआ मुख्यमंत्री राजस्थान का, मुझे ऐतराज है कि इस प्रकार की अपील करके यदि शांति स्थापित हो देश के अंदर, उसमें कंजूसी क्यों की जा रही है? आने में क्यों हिचक रहे हैं, मुझे ऐतराज है।
.
.