अग्निपथ: रेलवे ने 105 जिलों के लिए जारी किया हेल्प लाइन नंबर, कितनी ट्रेन होंगी कैंसिल.


देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन जारी है। वहीं इसका सबसे ज्यादा विरोध बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों में देखने मिल रहा है। यूपी, बिहार में आधा दर्जन ट्रेनों में आग लगा दी गई है। सड़कों पर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने जमकर नारे बाजी भी है। जिसे देखते हुए रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

लखनऊ। मोदी सरकार की अग्निपथ योजना में भर्ती के खिलाफ युवाओं में जोरदार असर देखने को मिल रहा है। जिससे बिहार, यूपी के लगभग सभी जिलों में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। वहीं ट्रेनों को रोककर उसमें आग भी लगाने की सूचनाएँ भी सामने आ रही है। जिसमें बिहार के दर्जनों जिलों में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। यही हालात उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रही है।

रेलवे ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें 105 से अधिक जिलों के लोगों को सहायता मिलेगी। वहीं सूत्रों के अनुसार इन राज्यों में चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने अथवा रूट डायवर्त करने के लिए भी रेलवे प्लान बना रही है। जिससे रेलवे की संपत्ति को नुकसान कम से कम हो।

ECR जोन में आने वाले प्रमुख रेलवे डिवीजन
रेलवे ने ईसीआर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। इस जोन में रेलवे के प्रमुख तौर पर डिवीजन धनबाद, दानापुर, मुगलसराय, समस्तीपुर, सोनपुर, इत्यादि हैं। रेलवे के इस ज़ोन और इसके आसपास के जिलों से जुड़े सभी क्षेत्रों को ये रूट प्रभावित करते हैं। ऐसे में लगभग 105 जिलों के लोगों को इस हेल्प लाइन नंबर की सहायता मिलेगी।

क्यूँ किया जा रहा इस योजना का विरोध
केंद्र सरकार जिस तरह से अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं को सेना में नौकरी देकर उन्हें 4 साल में ही रिटायर करने का प्लान बना रही है। इसी का विरोध किया जा रहा है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्निपथ पर बवाल जारी, देशभर में 200 ट्रेनें प्रभावित, पूर्व मध्य रेलवे-दक्षिण मध्य रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Fri Jun 17 , 2022
‘अग्निपथ योजना’ के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। नई दिल्ली। सेना में भर्ती की […]

You May Like

Breaking News