केकड़ी @ जागरूक जनता। अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लोटे कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त नेतृत्व स्वागत किया गया। 3 फरवरी को आस्था स्पेशल रेल द्वारा 1313 कार्यकर्ता प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने गए, जिसमें केकड़ी से 21 कार्यकर्ता गए ,जिनका 6 फरवरी मंगलवार को अयोध्या दर्शन कर आने पर बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया । इस धार्मिक जत्थे में उदयपुर ,चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा ,विजयनगर, नसीराबाद, केकड़ी, अजमेर ,किशनगढ़, पुष्कर ,सहित आदि स्थानों के संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे।
केकड़ी एवं प्रखंड से विश्व हिंदू परिषद से जिला उपाध्यक्ष हीराचंद खुटेटा, जिला सत्संग प्रमुख काशीराम विजय, प्रखंड मंत्री रमेश शास्त्री, नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश विजय, नगर उपाध्यक्ष हेमराज सैनी, व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से महेश चंद्र शर्मा संस्कृत भारती प्रन्यास अध्यक्ष चित्तौड़ प्रांत, कालूराम कुमावत ग्रामीण विकास प्रमुख, राजेश कुमार किसान संघ, भंवरलाल खाती, शंकर लाल धाकड़ , भंवरलाल मेड़तिया, संजय सैनी, दिनेश चौहान, आलोक व्यास, राकेश पराशर, प्रदीप सेन, कैलाश सोनी, विनोद सैनी, रतन लाल कुमावत ,यशवंत व्यास, अभिमन्यु सिंह शामिल थे । जिनका स्थानीय पदाधिकारी यशवंत बली, पुखराज तोषनीवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाके के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया,अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बना है ,यहां पर ट्रस्ट की तरफ से उच्च स्तर की व्यवस्थाएं की गई है ,कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए तीर्थ क्षेत्र पुरम में टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है, जिसमें अलग-अलग छह नगर बने हुए हैं ,जिनमें 8000 कार्यकर्ता ठहरने की व्यवस्था की गई है ,एवं भोजन ,अल्पाहार ,चाय, गरम पानी की व्यवस्था की गई है ,अयोध्या दर्शन कर पुनः प्रस्थान के समय सभी कार्यकर्ताओं को प्रभु श्री रामलला का प्रसाद, उपर्णा एवं पुस्तक भेंट स्वरूप सभी कार्यकर्ताओं को दी गई।