केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। लघु उद्योग भारती इकाई केकड़ी के तत्वाधान में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। लघु उद्योग भारती के संरक्षक शिवरतन मुंदड़ा ने प्रकाश डालते हुए बताया कि लघु उद्योग भारती का यह एक प्रमुख प्रकल्प है, और यह शुभ दिवस श्रमिक भाइयों की भलाई हेतु सोचने का एक अवसर है, सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी के आदेश पर विश्वकर्मा जी ने सृष्टि के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व भगवान विश्वकर्मा जी द्वारा निर्मित आविष्कारों के उपयोग के बिना हमारा दैनिक जीवन भी असंभव सा हो जाता ,इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के सभी सदस्यों ने साथ में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की व इसके बाद सभी उद्योगपतियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर श्रमिक भाइयों को विश्वकर्मा जी की तस्वीर देकर मुंह मीठा करवाया व विश्वकर्मा जी के इस पावन दिवस की सभी को बधाई दी, इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष शिवकुमार बियानी, सत्यनारायण कानावत ,सचिव महेश मंत्री ,कोषाध्यक्ष अंकित जैन व सदस्य राजकुमार राठी, आशुतोष सिंगल, अनिल जैन, हेमराज जैन, अभिषेक मंत्री, हरीश होतचंदानी, पीयूष जैन, ललित जैन ,घनश्याम मुंदड़ा ,विपिन जैन सहित कई उद्योगपति उपस्थित रहे।