राज्यपाल कलराज मिश्र ने बालाजी महाराज के किए दर्शन


बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी व्यवस्था करने पर ,महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज को साधुवाद देकर राज्यपाल ने प्रणाम किया

प्रदीप बोहरा
@ जागरूक जनता
मेहंदीपुर बालाजी, राज्यपाल कलराज मिश्र मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। जहा बालाजी मंदिर पहुंचने पर राज्यपाल का  मंदिर गेट पर पंडितों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया राज्यपाल कलराज मिश्र का मंदिर में बालाजी महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने माला पहनकर स्वागत किया । राज्यपाल ने महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज को प्रणाम किया। राज्यपाल को मंदिर में पंडितो ने बालाजी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कराकर पूजा अर्चना कराई  इस दौरान महंत डॉ.नरेश पुरी महाराज उनके साथ मौजूद रहे राज्यपाल ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की वहीं बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद राज्यपाल ने बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने  राज्यपाल कलराज मिश्र को बालाजी महाराज का दुपट्टा व रुद्राक्ष की माला पहनकर स्वागत किया। एवं बालाजी महाराज के लडडू की प्रसादी भेंट की

इस दौरान पत्रकार वार्ता में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा मेरी बालाजी महाराज में गहरी आस्था है। काफी समय होने के बाद मैं मेहंदीपुर बालाजी आया हूं।  मेहंदीपुर बालाजी कस्बे व मंदिर में बहुत अच्छा कार्य हुआ है 2 साल पहले और आज व्यवस्थाओं में जमीन आसमान का फर्क दिखाई पड़ता है बालाजी में श्रद्धालुओं की दर्शनों की बहुत अच्छी व्यवस्था व बहुत अच्छी सफाई यहां पर देखने को मिली है। श्रद्धालुओं की भीड़ होने पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं की जाती है जिससे श्रद्धालु बालाजी का दर्शन शांतिपूर्ण से कर सके । मैं तो कहूंगा बालाजी महाराज यह सब व्यवस्थाएं करवा रहे हैं हमारे महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज  उसके माध्यम बने हुए है। और मुजे यहा की व्यवस्था देखकर बहुत-बहुत अच्छा लगा मैं डॉ.नरेशपुरी महाराज को प्रणाम करता हूं। जिन्होंने ऐसी व्यवस्था देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहा की हुई है ।

कस्बे में तैनात रही पुलिस

राज्यपाल कलराज मिश्र के दौरे को लेकर बालाजी कस्बे में पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं  दौसा जिला कलेक्टर कमर चौधरी,गंगापुर जिला कलेक्टर अंजली राजौरिया, एसपी वंदिता राणा,एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह , डीएसपी दीपक मीना, बालाजी थाना प्रभारी अजीत बड़सरा, बालाजी चौकी इंचार्ज विजेंद्र गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भक्ति संकीर्तन माधुरी की स्वरलहरियों के साथ दिव्य ‘प्रेम सत्संग भवन’ का उद्घाटन

Mon Sep 18 , 2023
जयपुर. पत्रकार कॉलोनी में नवनिर्मित बहुउददेशीय हॉल दिव्य ‘प्रेम सत्संग भवन’ का उद्घाटन भक्ति संकीर्तन माधुरी की स्वर लहरियों और रिमझिम फुहारों के बीच हुआ. इस मौके पर जस्टिस बीरेन्द्र कुमार समारोह के मुख्य अतिथि रहे. उद्घाटन से पहले सत्संगियों […]

You May Like

Breaking News