विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ प्रारंभ हुआ विराट तेजा मेला
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेंद्र पाराशर)। सुप्रसिद्ध विराट तेजा मेला का शुभारंभ रविवार को प्रात कलश यात्रा व झंडारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी ने बताया कि तेजा मेले का विधिवत प्रारंभ चारभुजा मंदिर से किया गया तथा आगामी कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा व युवा कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होंगे। नगर परिषद सभापति कमलेश साहू ने बताया कि रविवार को विराट तेजा मेले का शुभारंभ चारभुजा मंदिर पुरानी केकड़ी से धार्मिक आयोजनों से प्रारंभ हुआ जिसके तहत एक विशाल जुलूस निकाल ग्यारह सौ ग्यारह महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा नगर परिषद में झंडा रोहण किया गया। विराट तेजा मेला 17 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होगा मेले में विभिन्न प्रकार के खेल व कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम मे नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, सभापति कमलेश कुमार साहू, उपसभापति संपत देवी झरोटिया, सेवादल जिला अध्यक्ष रमाकांत दाधीच, रतन पावर, ओम प्रकाश साहू, चेतन रेगर सहित नगर पालिका कर्मचारी व पार्षद गण उपस्थित थे।