जागरुक रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण- सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण, दिए निर्देश, एडीएम लोकेश गौतम, एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया विभिन्न शिविरों का निरीक्षण

चूरू । जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों को जागरुक रहकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
जिल कलक्टर सिहाग ने सोमवार को जिले की राजगढ़ पंचायत समिति की लंबोर बड़ी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकाधिक जन भागीदारी हो ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके तथा कोई वंचित नहीं रहे। पात्र व्यक्ति शिविरों में आकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित 17 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि संभावित लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच बनाई जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लक्ष्य के अनुरूप जन सहभागिता से भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ पात्र एवं संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है।

शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को पर्याप्त जानकारी दी जाए तथा शिविर में आने वाले प्रत्येक संभावित लाभार्थी का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। कलक्टर सिहाग ने पंजीकरण, विभागों से प्रगति रिपोर्ट व फीडबैक लेते हुए योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राजगढ़ पंचायत समिति प्रधान विनोद पूनियां, एसडीएम दीपांशु सांगवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

आमजन में रहा उत्साह, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया शिविरों का निरीक्षण
सोमवार को जिले की तारानगर पंचायत समिति के गाजुवास, चूरू पंचायत समिति के ढ़ाढरिया बणीरोतान व दूधवा मीठा, सरदारशहर के राणासर बीकान व अजीतसर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत शिविर आयोजित किए गए। शिविरों को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने शिविरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

एडीएम लोकेश गौतम ने रतनगढ़ पंचायत समिति के गोगासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का अवलोकन कर निर्देश दिए। एसडीएम अभिलाषा ने यात्रा के दौरान दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस ने सरदारशहर पंचायत समिति के राणासर बीकान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा अधिकरियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति का ऑन-स्पॉट पंजीकरण किया जाए। इस दौरान शिविर के डे नोडल अधिकारी व विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, सरपंच सुरेन्द्र सिंह, प्रवर्तन अधिकारी पंकज शर्मा, सीडीपीओ मुकेश तिवारी, सहायक कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

विशेष कार्य करने वाली प्रतिभाओं का किया सम्मान
चूरू पंचायत समिति के ढ़ाढ़रिया बणीरोतान व दूधवामीठा में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित शिविरों में ग्राम पंचायत में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का पौधा व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर चूरू एसडीएम अनिल कुमार ने शिविरों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। शिविर के दौरान विकास अधिकारी डॉ शर्मिल्ला छल्लाणी, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र पाल, ढ़ाढ़रिया बणीरोतान सरपंच पूनम कंवर व दूधवामीठा सरपंच रणजीत कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 March 2025

Jagruk Janta 26 March 2025Download

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...