45-59 साल तक वालों का आज से वैक्सीनेशन शुरू, जयपुर में 180 से ज्यादा सेंटर्स

  • राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है।
  • वैक्सीनेशन के लिए जाएं तो आधार, वोटर कार्ड या पहचान दस्तावेज साथ ले जाएं

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में आज से 45 साल से 59 साल तक की उम्र वालों को कोराेना वैक्सीन लगाई जा रही है। राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। जयपुर जिले में 300 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जिनमें से जयपुर शहर में 180 हैं। शहर के ज्यादातर अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जोधपुर में सर्वर की दिक्कत के कारण टीका लगवाने वालों को कुछ परेशान होना पड़ा है।

सरकारी अस्पतालों में कोराेना का टीका मुफ्त में लग रहा है। निजी अस्पतालों में 250 रुपए का चार्ज लगेगा। राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन के बाद अस्पतालों में टीका लगना शुरू हुआ। धीरे-धीरे लोगों की संख्या भी बढ़ रही है।

वैक्सीनेशन के लिए जाएं तो पहचान दस्तावेज साथ रखें
जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा, वैक्सीनेशन के लिए आने पर पहचान दस्तावेज साथ रखें। आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट जैसे पहचान दस्तावेज साथ लेकर आना जरूरी है।

पहले कोविन सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
वैक्सीनेशन से पहले कोविन सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। लिंक www.cowin.gov.in पर जाकर लॉग इन करें। यहां रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्टर साइन इन योरसेल्फ टेब पर क्लिक करने के बाद जानकारी भरें, उसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाता है।

वैक्सीनेशन के लिए जाने से पहले यह ध्यान रखें

आधार कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं। कोई गंभीर बीमारी है तो उसका भी दस्तावेज लेकर जाएं और अपने डॉक्टर से एक सर्टिफिकेट भी लेकर जाएं ताकि वैक्सीनेशन में परेशान नहीं हो। वैक्सीनेशन सेंटर पर फॉर्म मिलेगा। उसमें नाम, उम्र, बीमारी, सहित अन्य जानकारियां देनी होंगी। डोज लगाने के बाद आधे घंटे रोका जाएगा ताकि चक्कर, सिर दर्द, या अन्य परेशानी होती है तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखा सकें।

अलवर में 180 बूथ, हर बूथ पर 200 लोगों को टीका

जिले में गुरुवार को सुबह 9 बजे से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। शाम पांच बजे तक 180 बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी। एक बूथ पर 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का इंतजाम है। अब तक जिले में करीब 3 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जिले के PHC व CHC केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था है। वैक्सीन के डोज की कमी नहीं है।

बीकानेर में 132 बूथ पर 45 प्लस वाले लोगों को कोवीशील्ड टीका

बीकानेर के 132 बूथ पर 45 प्लस वाले लोगों को कोवीशील्ड की वैक्सीन लगाई जा रही है। आज वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को छह सप्ताह बाद दूसरी डोज लगेगी। वहीं रेलवे अस्पताल और चार नंबर डिस्पेंसरी में दूसरी डोज के लिए कोवैक्सीन रहेगी। 45 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति को अपना मोबाइल व आधार कार्ड की प्रति साथ रखनी होगी। घर पर रहकर भी वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाया जा सकता है। अगर पंजीकरण घर पर हो जाता है तो साथ में कोई भी डॉक्यूमेंट ले जाने की जरूरत नहीं है।

कोटा जिले में शहर में 97 और ग्रामीण में 58 बूथ बने

जिले में 45 प्लस लोगों के वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से 155 साइट्स पर टीकाकरण के इंतजाम किए गए हैं। इनमें शहर में 97 और ग्रामीण में 58 बूथ होंगे। कुल 155 बूथ में से 21 प्राइवेट और शेष 134 सरकारी अस्पताल हैं। इससे पहले 45 से 59 वर्ष तक की आयु वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित कॉर्मोबोडिटिज वाले व्यक्तियों को ही टीका लगाया जा रहा था।

जोधपुर में दिखी तकनीकी खामी

जोधपुर में वैक्सीनेशन के लिए 135 केन्द्र बनाए गए हैं। शुरुआत में कुछ सेंटर पर सॉफ्टवेयर पर कुछ तकनीकी खामियां आई, हालांकि थोड़ी देर में समस्या का समाधान होने पर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया। CMHO का दावा है कि सभी स्थान पर व्यवस्था सुचारु रूप से शुरू हो गई है और लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जोधपुर शहर के 42 व ग्रामीण क्षेत्र के 83 सेंटरों पर आज सुबह से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीन लगाने का कार्य सुचारु चल रहा है।

उदयपुर में 170 साइट पर प्रतिदिन 39 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य

लेकसिटी उदयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब 45 वर्ष की उम्र तक के व्यक्तियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। गुरुवार को शहर के माहेश्वरी सेवा सदन में 45 वर्ष से अधिक की उम्र तक के लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि उदयपुर में कुल पांच लाख व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए कुल 170 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 39 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 45 वर्ष से अधिक की उम्र के उन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिन्हें किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...