हंगामा: अधीर रंजन समेत लोकसभा से 31 विपक्षी सांसद निलंबित, स्पीकर की बड़ी कार्रवाई


लोकसभा में विपक्षी सांसदों के तख्तियां दिखाने पर आसन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। आसन पर विराजमान राजेंद्र अग्रवाल ने विपक्ष के कई सांसदों को निलंबित कर दिया है।

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे पर आसन ने आज सख्त कार्रवाई करते हुए 31 सांसदों को निलंबित कर दिया है। स्पीकर ने विपक्षी सांसदों के तख्तियां दिखाने को लेकर ये कार्रवाई की है। निलंबित सांसदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। आसन ने सभी सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए कार्यदिवस के लिए निलंबित कर दिया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों को निलंबित करने की मांग रखी। इसके बाद आसन ने इन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया। गौरतलब है कि 13 सांसदों को शुक्रवार को पूरे सत्र के लिए पहले ही निलंबित किया गया था।

सांसदों को निलंबित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। गौरतलब है कि स्पीकर ओम बिरला ने सभी सदस्यों से सदन में प्लेकार्ड यानी तख्तियां नहीं लाने का आग्रह किया था। लेकिन संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर विपक्षी सांसद लगातार तख्तियां आसन के सामने दिखा रहे थे।

विपक्ष हुआ लाल
सरकार की कार्रवाई के बाद विपक्ष लाल है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार का काम है सदन चलाना। हमें निलंबित करके आवाज दबाई जा रही है। वहीं, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार गृह मंत्री अमित शाह को बचाना चाहती है। चौधरी ने कहा कि हम पिछले दो दिन से अपने पहले निलंबित किए गए सांसदों का निलंबन खत्म करने की मांग कर रहे थे। हम संसद में सुरक्षा चूक पर बहस की मांग कर रहे थे।

निलंबित सांसदों के नाम
-कल्याण बनर्जी
-ए राजा
-दयानिधि मारन
-के जयकुमार
-अबरूपा पोद्दार
-प्रसून बनर्जी
-ई टी मोहम्मद बशीर
-जी सेल्वम
-सी एन अन्ना दुरई

-अधीर रंजन चौधरी
-डॉ टी सुमति
-के नवासकानी
-के वीरास्वामी
-एन के प्रेमचंद्रन
-सौगत रॉय
-शताब्दी रॉय
-असित कुमार मल
-कौशलेंद्र कुमार
-एंटो एंटनी
-एस एस पलनिमणिक्कम
-अब्दुल खलीफ
-तिरुवुकरशर
-विजय वसंत
-प्रतिमा मंडल
-काकोली घोष
-के मुरलीधरन
-सुनील कुमार मंडल

-एस रामलिंगम
-के सुरेश
-अमर सिंह
-राजमोहन उन्निथन
-गौरव गोगोई
-टी आर बालू


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की लोकसभाध्यक्ष, उप राष्ट्रपति और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से शिष्टाचार भेंट, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी रहे उपस्थित

Mon Dec 18 , 2023
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ […]

You May Like

Breaking News