गोलान हाइट्स पर इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में आया प्रस्ताव, भारत सहित 91 देशों ने किया समर्थन

UNGA Resolution On Israel: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस प्रस्ताव में सीरिया के समर्थन की बात कही गई है।

न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सीरिया के गोलन हाइट्स से इजरायल अपना कब्जा हटा ले। खास बात है कि भारत ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। वहीं 8 देशों ने इसके विरोध में वोट किया। 62 देश वोटिंग से दूर रहे। बता दें कि यह वह क्षेत्र है जिसे यहूदी राष्ट्र इजरायल ने 1967 के छह दिवसीय युद्ध में सीरिया से कब्जा लिया था।

91 देशों ने किया समर्थन
गोलन हाइट्स को लेकर आए प्रस्ताव पर कुल 91 देशों ने समर्थन किया है। इसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, चीन, लेबनान, ईरान, इराक और इंडोनेशिया भी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका, पलाउ, माइक्रोनेशिया, इजरायल, कनाडा और मार्शल आइलैंड ने इस प्रस्ताव के विरोध में वोट किया। इस प्रस्ताव पर यूक्रेन, जापान, केन्या, पोलैंड, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और स्पेन जैसे 62 देशों ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग से दूरी बना ली।

क्या है गोलन हाइट्स?
गोलन हाइट्स पश्चिमी सीरिया का एक पहाड़ी इलाका है। 5 जून 1967 को इजरायल ने इस पर अपना कब्जा कर लिया था। 6 दिनों तक चले इस युद्ध के बाद इलाके में रहने वाले ज्यादातर सीरियाई अरब लोग अपना घर छोड़कर चले गए थे। 1973 में सीरिया ने गोलान हाइट्स पर फिर कब्जे की कोशिश की लेकिन उसे निशाना हाथ लगी। 1974 के बाद से दोनों देशों में युद्ध विराम लागू कर दिया गया है। हालांकि 1981 में इजरायल ने गोलन हाइट्स को अपने क्षेत्र में मिलाने की एकतरफा घोषणा कर दी थी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...