सत्य जीतेगा, न्याय होगा! सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह हो गया जमीनी हकीकत से दूर, चाहिए युवाओं का साथ- राहुल गांधी


Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पीएम बीजेपी सरकार पर किया हमला

नई दिल्ली. भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पीएम बीजेपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे देश के युवाओं! राष्ट्रीय युवा दिवस पर आज हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करने की बहुत जरूरत है।” राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि आपकी ऊर्जा देश का आधार है और गरीबों एवं पीड़ितों की सेवा को सबसे बड़ी तपस्या बताया।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि युवाओं को विचार करना ही होगा कि आखिर हमारे सपनों के भारत की पहचान क्या होग? सिर्फ भावुकता या जीवन की गुणवत्ता? उत्तेजक नारे लगाता युवा या रोजगार प्राप्त युवा? मोहब्बत या नफरत?

आज देश के जो वास्तविक मुद्दे हैं उनसे नजरें फेर कर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है,यह असल में देश की जनता के साथ छल करने जैसा है।
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच युवा और गरीब पढ़ाई, कमाई और दवाई के बोझ में दब रहा है और बीजेपी सरकार इसे ‘अमृतकाल’ बता कर उत्सव मना रही है। सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह जमीनी हकीकत से बहुत दूर हो गया है।

‘सत्य जीतेगा, न्याय होगा! चाहिए युवाओं का साथ
राहुल गांधी ने कहा, “अन्याय की इस आंधी में न्याय की लौ जलाए रखने के लिए मेरे साथ करोड़ों युवा ‘न्याय योद्धा’ स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा से प्रेरणा ले कर, न्याय का हक मिलने तक, इस संघर्ष में शामिल हो रहे हैं। सत्य जीतेगा, न्याय होगा! बता दें कि 14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होगी”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

तीन दिवसीय उदयपुर स्टोरी फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज, कलाकृतियों की स्टॉल पर उमड़े शहरवासी

Fri Jan 12 , 2024
उदयपुर। उदयपुर टेल्स की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला तीन दिवसीय उदयपुर स्टोरी फेस्टिवल के 5 वें संस्करण का भव्य आगाज शुक्रवार को शिल्पग्राम रोड स्थित पार्क एक्सोटिका रिसोर्ट में हुआ। कहानियों के जश्न ने मन मोहा उदयपुर स्टोरी […]

You May Like

Breaking News