परिवहन शासन सचिव ने आरटीओ जयपुर प्रथम झालाना डूंगरी का किया औचक निरीक्षण, विभिन्न शाखाओं में जाकर आमजन से जुड़े कार्यों का किया बारीकी से अवलोकन

Date:

जयपुर। परिवहन शासन सचिव श्रीमती शुचि त्यागी गुरुवार को प्रातः 9:20 पर झालाना डूंगरी प्रादेशिक परिवहन कार्यालय(आरटीओ) जयपुर प्रथम में औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने टैक्सी शाखा, गैर परिवहन शाखा, लाइसेंस निर्माण, लर्निंग लाइसेंस सेक्शन का अवलोकन किया और आमजन के कार्यों से जुड़ी प्रत्येक खिड़की पर स्वयं जाकर वाहन पंजीयन, पंजीयन का नवीनीकरण, नाम हस्तांतरण, लाइसेंस हॉल और लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

श्रीमती त्यागी आज गुरुवार को कार्यालय समय से ठीक पहले झालाना डूंगरी आरटीओ प्रथम कार्यालय पहुंची। वहां उन्होंने आमजन के कार्यों से संबंधित सभी सेक्शनों का अवलोकन किया। टैक्सी श्रेणी सेक्शन में उन्होंने व्यावसायिक वाहनों के पंजीयन और उससे संबंधित फाइलों और पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के राजस्थान में पंजीयन की प्रक्रिया से संबंधित फाइलों का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। फाइलों की पेंडेंसी कम होने पर उन्होंने संतोष जाहिर किया।

इसी प्रकार परिवहन शासन सचिव ने गैर परिवहन शाखा में दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों के पंजीयन एवं पंजीयन नवीकरण से संबंधित प्रत्येक विंडो पर जाकर प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

श्रीमती त्यागी ने लर्निंग लाइसेंस बनाने एवं लाइसेंस नवीकरण की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया और हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस लिया। उन्होंने कहा कि लर्निंग लाइसेंस बनाने के मात्र पांच प्रतिशत आवेदन ही ऑफलाइन आते हैं जबकि 95 प्रतिशत लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं।

परिवहन शासन सचिव ने कहा कि विभाग की 7 प्रकार की विभिन्न सेवाएं फेसलेस अर्थात बिना कार्यालय में आए ऑनलाइन संपन्न की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए और कार्यालय में इसका डिस्प्ले भी किया जाए, जिससे लोगों को कार्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने आमजन के कार्यों को निश्चित समय अवधि में पूरे करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि कामकाज में पारदर्शिता लाना और दलालों के बिना सीधे ही आमजन के कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि व्यक्ति का एक ही बार में काम हो जाए और उसे कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए हम आमजन से भी सुझाव आमंत्रित करेंगे।

निरीक्षण के दौरान जयपुर आरटीओ प्रथम श्री राजेंद्र सिंह शेखावत एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विभागीय अधिकारी बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों की गुणवता और उपलब्धता करे सुनिश्चित- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

रबी-2024 गुण नियंत्रण अभियान 15 नवम्बर तक उर्वरकों की कालाबाजारी,...

ट्रोमाकर्मियों ने लिया अधिकतम पीडि़तों की जान बचाने का संकल्प

जयपुर. ट्रोमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ अनुराग धाकड...

नियमों को ताक पर रखकर पटाखा लाइसेंस जारी होने की आशंका…!

सूत्रों का दावा..! आबूरोड़, पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज, सिरोही शहरों में...