बीकानेर में कल 18+ वालों का 26 हजार डोज के साथ 84 केंद्रों पर होगा वेक्सीनेशन,आज 9 बजे खुलेगी बुकिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगी ऑफलाइन डोज
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में वेक्सीनेशन को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जंहा शाम ढलने के साथ ही यह वर्ग टीकाकरण को लेकर मीडिया व स्वास्थ्य विभाग से अपडेट लेने की जुगत में लग जाता है । ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी पूरे जोश से लबरेज दिखाई दे रहा है । जंहा रविवार को होने वाले टीकाकरण को लेकर विभाग ने एक बार फिर बड़ी तैयारी की है जिसमे करीब 25 से 26 हजार डोज का लक्ष्य रखा गया है । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को एक बार फिर हमने टीकाकरण को लेकर बड़ी तैयारी की है जिसमे रविवार को 18 से 44 आयु वर्ग वालों के बीकानेर शहर में 14 केंद्रों व दो ग्रामीण क्षेत्रों में जिसमे एक श्रीडूंगरगढ़ व एक मोमासर में सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग आज रात करीब 9 बजे ओपन होगी ऐसे में समय का तो आपको ख्याल रखना ही पड़ेगा क्योंकि आप सभी को पता है स्लॉट ओपन होने के कुछ ही देर में सारे स्लॉट फूल हो जाते है । आरसीएचओ ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ वर्ग वालों के लिए ऑनस्पॉट बुकिंग की व्यवस्था रहेगी जिसमे कुल 68 केंद्रों पर डोज उपलब्ध रहेगी जिसमे उसी क्षेत्र के लाभार्थियों को वरीयता दी जाएगी । ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को ऑनलाइन बुकिंग की माथापच्ची से राहत मिलेगी। वंही 45+ आयु वर्ग वालो के लिए करीब 37 केंद्रों पर डोज लगाई जाएगी जिसमें बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों कोवेक्सीन व कोविशील्ड की डोज उपलब्ध रहेगी ।
।
।