Tokyo Olympics 2020: लवलीना सेमीफाइनल में हारीं लेकिन कांस्य पदक पक्का

Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल मुकाबले में लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार गई हैं। लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली।

tokyo olympics 2020 भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफानल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से मुकाबला हुआ। सुरमेनेली के नाम पहले से दो इंटरनेशनल गोल्ड हैं, वहीं लवलीना भी दो इंटरनेशनल ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इन दोनों महिला मुक्केबाजों का मुकाबला पहली बार हुआ। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार गई हैं। लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली। इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है। अब उन्हें कांस्य पदक से संतुष्ट से संतोष करना होगा। सेमीफाइनल मुकाबले के पहले राउंड में लवलीना ने विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता बुसेनाज को पहले राउंड में अपने प्रहारों से खूब छकाया। हालांकि जजों ने पहले राउंड में बुसेनाज के प्रहारों को ज्यादा प्रभावी माना और 5-0 से उनके पक्ष में फैसला दिया। पहले राउंड में पांचों जजों ने बुसेनाज सुरमेनेली को 10-10 अंक दिए, जबकि लवलीना बोरगोहेन को 9-9 अंक मिले।

दूसरे राउंड में लवलीना पर भारी रहीं बुसेनाज सुरमेनेली
वहीं सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे राउंड में तुर्की की विश्व नंबर-1 मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली भारतीय मुक्केबाज लवलीना पर भारी रहीं। दूसरे राउंड के अंत में रेफरी की खेल रोकने की सीटी बजने के बाद भी प्रहार करने के लिए लवलीना पर एक अंक की वार्निंग अंक की पेनाल्टी भी लगाई गई। दूसरे राउंड में लवलीना को 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। जजों ने बुसेनाज सुरमेनेली को 10-10 अंक दिए और लवलीना को 9-9 अंक मिले।

क्वार्टर फाइनल में हराया था चीनी ताइपे को
इससे पहले लवलीना ने महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में चीनी ताइपे निएन चिन चेन को हराया था। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लवलीना ने पहले राउंड से ही निएन चिन चेन पर बढ़त बना ली थी। पहला राउंड लवलीना ने 3-2 से जीता था। वहीं उन्होंने दूसरा राउंड 5-0 से अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया था। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया था। लवलीना का ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया था।

दो बार विश्व चैम्पियनशिप में जीते पदक
24 वर्षीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन असम की पहली बॉक्सर हैं, जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। वहीं लवलीना दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकी हैं। वह असम के एक छोटे से गांव से हैं। उन्होंने छोटे से गांव से ओलंपिक तक का सफर तय किया है। लवलीना असम के गोलाघाट जिले की सरुपथर विधानसभा के छोटे से गांव बरोमुखिया की निवासी हैं। उनके गांव की आबादी मात्र 2 हजार आबादी है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...