jaipur schools bomb threat : राजधानी जयपुर को 16 साल बाद एक बार फिर बम धमाकों से दहलाने की आहट से हड़कंप मचा हुआ है।
जयपुर। राजधानी जयपुर को 16 साल बाद एक बार फिर बम धमाकों से दहलाने की आहट से हड़कंप मचा हुआ है। जयपुर ब्लास्ट की 17वीं बरसी पर आज 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। ऐसे में जयपुर में 50 से ज्यादा जगहों पर सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कहीं पर भी बम नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने जयपुर के करीब 44 स्कूल के प्रधानाचार्यों को सोमवार सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर धमकी भरा मेल किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में स्कूलों को खाली करवाया। सुबह से पुलिस प्रशासन सर्च ऑपरेशन में जुटा हुआ है। बता दें कि जयपुर में पहली बार एक साथ इतने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है।
44 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया
राजस्थान के डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि अभी तक जयपुर शहर के करीब 44 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया है। मेल आने के बाद सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया था। सुबह 6 बजे से अब तक सर्च जारी है। कहीं से भी कोई संदिग्ध चीज मिलने की जानकारी नहीं आई है। सायबर की टीमों को मेल को डिटेक्ट करने में लगाया गया है। सरकार को इस पूरे घटनाक्रम पर अपडेट करवाया जा रहा है।
स्कूली बच्चों की छुट्टी, खुद सीएम कर रहे मॉनिटरिंग
धमकी के बाद स्कूलों को खाली करवाया जा रहा है। इसमें पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बाहर निकाल दिया गया है। उन्हें घर पर जाने के लिए कहा गया है। स्टूडेंट व टीचर्स सहित किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। सिर्फ पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता ही स्कूलों के अंदर मौजूद है। खुद सीएम भजनलाल शर्मा मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। वहीं, रविवार को जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है।
रूस के सर्वर से दी गई धमकी
पुलिस के मुताबिक जयपुर के स्कूलों में [email protected] से ई-मेल भेजा गया है। दिल्ली के स्कूलों में भी mail.ru सर्वर का इस्तेमाल हुआ था। वैसे ही राजस्थान के स्कूलों में धमकी भी mail.ru सर्वर से दी गई है। mail.ru सर्वर रूस का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मुख्यालय की साइबर सेल और आईटी सेल जांच में जुटी हुई है। डीजीपी यूआर साहू ने भी जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ से जानकारी ली है।
स्कूलों के भेजा गया ये धमकी भरा मेल
जयपुर के नामचीन स्कूलों को जो मेल रिसीव हुआ है, उसमें अल्लाह का नाम लेकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मेल में कहा गया कि हम तुम्हें पेरिस में अपने भाइयों की तरह उड़ा देंगे। शहर को लाशों की नगरी बना देंगे। हम अब्देल हामिद अबाउद से प्रेरित हैं और अब्देसलाम इस्निलॉन हैपिलोनद म्यूट ब्रदर्स और बाकी सभी योद्धा अल्लाह के यहां अमर चैन की जिंदगी जी रहे हैं। हम अपनी जान गंवाने से नहीं डरते।
आप हमें आतंकवादी मानते हैं जबकि वास्तव में आप हमारे न्यायपूर्ण कानून के खिलाफ लड़ रहे हैं। अल्लाह के कानून के मुताबिक, आपको मौत की सजा होनी चाहिए। आगे मैसेज में लिखा कि इंशाअल्लाह…वह दिन जल्द आएगा जब सच्चाई की जीत होगी और सर्वशक्तिमान द्वारा निर्धारित कानून का प्रसार किया जाएगा। धरती और दागिस्तान से लेकर मुंबई तक पूरी दुनिया में खलीफा का शासन होगा।
इन स्कूलों को मिली धमकी
जयपुर में करीब 45 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें विद्या आश्रम स्कूल-ओटीएस चौराहा, सेंट टेरेसा स्कूल-निवारू रोड, महर्षि पीजी कॉलेज-टोंक रोड, सांगानेर, एमजीपीएस-विद्याधर नगर, मालवीय कॉन्वेंट स्कूल-मालवीय नगर, वॉरेन एकेडमी-महेश नगर, संस्कार स्कूल-वैशाली नगर, जयपुरिया स्कूल-बजाज नगर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल-प्रताप नगर, द पैलेस स्कूल-मानक चौक, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल-तिलक नगर, प्रताप नगर द पैलेस स्कूल-मानक चौक, संस्कार स्कूल-वैशाली नगर सहित कई नामचीन स्कूलों के नाम शामिल है।
चौमूं के स्कूल को भी मिली धमकी
इधर, चौमूं के एक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल के जरिए स्कूल को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों को लेने अभिभावक स्कूल पहुंचे। वहीं, स्कूल प्रशासन ने बच्चों की छुट्टी कर दी है। चौमूं एसएचओ प्रदीप शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्कूल में तलाशी शुरू की।