बिश्नोई समाज के तीर्थ स्थल मुकाम मंदिर में चोरों ने की सेंधमारी, पुलिस जुटी जांच में..
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में चोरों का आंतक जारी है जिसके चलते आमजन भयभीत है । ऐसे में रात्रिकालीन पुलिस गश्त पर सवाल उठने शुरू हो गए है । चोरों के आगे अब धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नही है । शुक्रवार देर रात्रि विश्व प्रसिद्ध विश्नोई समाज के तीर्थ स्थल मुकाम मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर ली है। सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची है। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जंभेश्वर मंदिर का मुख्य गल्ला बच गया। लॉक डाउन में एक गल्ला बाहर रखा गया था उसको तोड़कर चोरी की गई है। गल्ला पीछे फेंक दिया। मंदिर प्रशासन के अनुसार गल्ले में चार से पांच हजार रुपए रहे होंगे। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि तीनों नकाबपोश बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुकाम धाम में एक साल पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। उसका खुलासा पुलिस ने कर दिया था।