बुधवार को एक साथ 77 बूथों पर होगा वैक्सीनेशन,आरोग्य सेतु एप व कोविन पोर्टल पर हो रहा रजिस्ट्रेशन
बीकानेर@जागरूक जनता। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत नवीन चरण में स्वास्थ्यकर्मियों पर बड़े-बुजुर्गों का खूब आशीर्वाद बरस रहा है। कोविड-19 के विरुद्ध मंगल टीका लगवाने के बाद टीकाकर्मी को मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दे जाते हैं लाभार्थी। मंगलवार को 60 वर्ष या अधिक आयु के 3,019 बुजुर्गों ने टीके लगवाए। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 584 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में कुल 70 केंद्रों पर कुल मिलाकर 4,665 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 487 वाइल उपयोग में ली गई। सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 98 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 859 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 105 को पहली डोज दी गई । किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। 64 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। निजी अस्पतालों पर 121 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप द्वारा स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं । साथ ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को जिले भर में शहर से लेकर गांव तक 77 टीकाकरण केंद्र स्थापित कर अधिकाधिक लाभार्थियों को प्रति रक्षित करने की तैयारी है।
।
।