एयर कनेक्टिविटी से ही लगेंगे बीकानेर संभाग के औद्योगिक व्यापारिक व पर्यटन क्षेत्र के विकास को पंख


एयर कनेक्टिविटी से ही लगेंगे बीकानेर संभाग के औद्योगिक व्यापारिक व पर्यटन क्षेत्र के विकास को पंख

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं हनुमान झंवर ने बीकानेर संभाग के औद्योगिक, व्यापारिक व पर्यटन विकास को बढावा देने के लिए बीकानेर से महानगरों हेतु हवाई सेवा चालू करवाने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का पत्र जिला कलक्टर नमित मेहता के मार्फत भिजवाया | पत्र में बताया गया कि बीकानेर के औद्योगिक व पर्यटन को बढावा देने के लिए बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई, कोलकात्ता, गुवाहटी व बेंगलुरु आना- जाना रहता है और वर्तमान में इन महानगरों की यात्रा के लिए बीकानेर संभाग के नागरिकों को जयपुर व जोधपुर जाना पड़ता है जिससे समय व धन की अनावश्यक हानि होती है | बीकानेर में गेस पाइप लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है और बीकानेर में बड़ी कम्पनियों के भी निवेश करने के भरपूर आसार है और गजनेर औद्योगिक क्षेत्र का आवंटन भी लगभग अपनी चरम सीमा पर है और साथ ही बीकानेर में अनेक ऐसे नए रिसोर्ट भी बन चुके हैं जो अन्य राज्य के लोगों को शादी विवाह समारोह के लिए अपनी और आकर्षित करने का सामर्थ्य बनाए हुए है और बीकानेर में पर्यटकों हेतु भी अनेक ऐसे एतिहासिक स्थल है जो आकर्षण का मुख्य केंद्र है | बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा नाल एयरपोर्ट के निदेशक से व्यक्तिगत चर्चा में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त महानगरों की कनेक्टिविटी हेतु जो विमान लगाए जाते हैं उनके लिए पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध नहीं है और इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा नाल एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि के लिए जिला कलक्टर महोदय के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भिजवाया गया था जिसके लिए कीमतन आवंटन के आदेश जारी हो गये थे लेकिन एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा यह भूमि निशुल्क चाही गई थी और इस हेतु नया आवेदन भी एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा जिला कलक्टर महोदय को प्रस्तुत कर दिया गया है | नाल एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि की प्रकृति ओरण है जिसको पूर्व में कीमतन आवंटन किया जा चुका है लेकिन एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा इसे निशुल्क चाहा गया है और इस हेतु आधारभूत सरंचनाओं हेतु ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी निवेश कर पाएगी । महानगरों से एयर कनेक्टिविटी हो जाने से बीकानेर का नाम भी देश के मानचित्र में शामिल हो जाएगा और इससे पूरे सम्भाग के उद्योग, व्यापार, पर्यटन को बढावा मिलेगा ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हंसेरा व धीरेरां ग्राम जल स्वछता समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न

Tue Mar 2 , 2021
हंसेरा व धीरेरां ग्राम जल स्वछता समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न बीकानेर@जागरूक जनता। जल जीवन मिशन के तहत आज लूणकरणसर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत धीरेरां के ग्राम धीरेंरां, दुलमेरा, साधेरां, मेहराणा ग्राम पंचायत हंसेरा के ग्राम हंसेरा, दुलमेरा स्टेशन, ऊंचाईड़ा, उद्देशियां […]

You May Like

Breaking News