मोदी की गारंटी और मोदी पर विश्वास का कोई तोड़ नहीं- भूपेंद्र यादव


अलवर। केंद्रीय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने  तिजारा विधासभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया । तिजारा विधानसभा में जनसंपर्क की शुरुआत बाबा गोवर्धन दास मंदिर में पूजा अर्चना करके की उसके बाद गोठड़ा,ग्रहणकर,भिण्डुसी,राईखेड़ा ,शाहबाद इलाको में जनसंपर्क किया साथ ही  नागरिकों,बुजुर्गो, व्यपारियो,युवाओं ओर कार्यकर्ताओ से अलवर के विकास से संबंधित चर्चा की ।
उन्होंने देव नारायण मन्दिर में दर्शन कर मत्था टेका । केंद्रीय मंत्री  भूपेंद्र यादव का गाव वासियों ने बड़ी फूल माला ,साफा बांधकर,फलो से तोलकर  भव्य स्वागत ओर अभिनन्दन किया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गाव के सभी निवासियों को हाथ जोडकऱ धन्यवाद किया उन्होंने कहा की आप लोगी द्वारा मिल रहे प्रेम और स्नेह का मै सदेव आभारी रहूंगा ,आप सभी लोगो के प्यार ओर मुझपर विश्वास से ही मुझे विकास की प्रेरणा मिलती है । अलवर की जनता से मेरा विशेष लगाव है । उन्होंने स्थानीय निवासियों से मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की । उन्होंने कहा की मोदी की गारंटी और मोदी पर विश्वास का कोई तोड़ नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने  विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस के 70 साल के शासन में  देश की समस्याओं का पहाड़ ऊंचा होता  गया उन्होंने कहा कांग्रेस शासन काल में घोटाले ,परिवारवाद का बोलबाला था। एक परिवार के लोगो का ही विकास हुआ  । 2014 में हमारी सरकार आने के बाद गरीब  लोगो के जीवन स्तर में सुधार हुआ ,2019 में हमें आप लोगो ने 303 सीट जीताकर मज़बूत किया तभी मोदी ने कश्मीर से धारा  370 हटा दी जिससे विपक्ष की सरकार ने लागू करके पूरे  देश के साथ धोखा किया । कांग्रेस के शासनकाल में विश्व के देश के समूह में हमारा देश नीचे से टॉप फाइव देशों में शामिल था ,पर आप लोगो के साथ से मोदी सरकार ने बीते 10 सालो में भारत को विश्व की 5 आर्थिक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करा लिया । आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है हर देश हमारे साथ व्यापारिक समझौते करना चाह रहा है,पूरा विश्व मोदी के नेतृत्व का लोहा मानता है आज देश की 140 करोड जनता ये जान चुकी है की विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का काम सिर्फ ओर सिर्फ मोदी ही कर सकते है ।उन्होंने कहा की मोदी ने देश की सीमाओं को तो मजबूत किया है साथ ही साथ देश की अंतरिक सुरक्षा भी मजबूत की है ।उन्होंने अलवर की जनता कें साथ छल किया है। अलवर के लिए केंद्र से आए जल जीवन मिशन के पैसे में भ्रष्टाचार किया ,युवाओं के लिए होने वाले विकास में भ्रष्टाचार किया जिसका दंड उन्हें हार के रूप में मिला । उन्होंने कहा की देश की जनता विपक्ष के बहकावो और सपन्न जाल में नही आने वाली ,क्योंकि देश की जनता हमारे प्रधानमंत्री जी की गारंटी पर विश्वास करती है। उन्होंने  कहा कि आज विपक्ष के पास उम्मीदवार नही है चुनाव लडने के लिए ,जिनको टिकट मिला है वो भी अपनी हार मान चुके है  मोदी लहर के आगे विपक्ष के दिग्गज नेता चुनाव ही नहीं लड़ रहे । इससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की विपक्ष का देश की  जनता क्या हाल करने वाली है । उन्होंने विपक्ष के जहाज को डूबता जहाज कहा उन्होंने कहा की अलवरवासियो की पानी की समस्या  से वह परिचित है उन्होंने विश्वास दिलाया की सांसद  बनने के बाद सबसे पहला काम पानी की समस्या को दूर करने का करेंगे ,हमने  ईआरसीपी योजना लागू की है इसके जरिए राजस्थान के 21 जिलावासियों की पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी इस योजना से  जिलों में पीने के पानी  और किसान भाईयों को  सिंचाई के लिए पानी की समस्या का अंत हो जाएगा ये  मोदी  ज़ी की गारंटी है । उन्होंने विश्वास दिलाया की अलवर को विकसित करके  एक नया  विकसित राजस्थान के सपने को पूरा करने का काम डबल इंजन की सरकार करेगी ।


Next Post

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव ने आज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर जन समर्थन जुटाया

Tue Apr 2 , 2024
अलवर। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव ने आज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर जन समर्थन जुटाया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से कहीं फूलमालाओं और साफे से तो कहीं चांदी का मुकुट […]

You May Like

Breaking News