कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव ने आज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर जन समर्थन जुटाया


अलवर। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव ने आज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर जन समर्थन जुटाया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से कहीं फूलमालाओं और साफे से तो कहीं चांदी का मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए ललित ने कहा कि अलवर में विकास के नाम पर विनाश का जाल बिछाने वाली भारतीय जनता पार्टी से अलवर के मतदाता दो-दो हाथ करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सब्जबाग दिखाकर वोट की राजनीति करने वाली भाजपा प्रत्याशी को धूल चटाने के लिए कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि न केवल अलवर बल्कि आपातकाल जैसी स्थिति से गुजर रहे देश में इस बार राजनीति की दिशा में नया परिवर्तन होगा और केंद्र में गठबंधन की सरकार देशवासियों के सपनों को पूरा करेगी।उन्होंने कहा कि अमीर मित्रो का भला करने वाली इस सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि अलवर की जनता की उम्मीद पर सांसद के नाम पर साधुओं ने कोरे पानी के छीटें दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के सांसद को अलवर की पूरी जनता ने देखा भी नहीं हद तो जब हुई तब एक मीडिया रिपोर्ट में जनता यह कहती नजर आई कि उन्हें सांसद का नाम तक नहीं पता, अब फिर अलवर की जनता के साथ फिर धोखाधड़ी पर उतारू भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय भाजपा नेताओं की उपेक्षा कर बाहरी उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जिसका पूरे अलवर लोकसभा क्षेत्र में जमकर विरोध किया जा रहा है।इस अवसर पर साफिया जुबेर खान ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का एक तरफ बाहरी तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी का स्थानीय प्रत्याशी आपके बीच है। उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अलवर लोकसभा क्षेत्र में जो हश्र हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि हालत यह हो गए हैं कि इन्हें अब स्थानीय नेताओं पर भरोसा भी नहीं रहा, तभी लगातार बाहरी उम्मीदवार को लाकर अलवर की जनता के साथ छल किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस बार जनता इस धोखे का अपने मत का उपयोग कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाकर मुंहतोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर रामगढ प्रभारी पुष्पेंद्र धाबाई, प्रधान नसरू खान, ब्लॉक अध्यक्ष बबली पंडित, जयसिंह जाटव सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित ने आज इन गांवो का किया दौरा
कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव ने मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जातपुर, मीनापुर, बंबोली, चोरोटी मुरार, खुटेटा कला, नांगल टप्पा, पाली, घाट, रौनपुर, बूटोली का तिराया, दिनार, गांडूरा, बड़ौदामेव, बूटियाना, शीतल, बेड़ा, निजाम नगर, जयसिंहपुरा, मूनपुर जुगरावर स्टैंड,सहजपुर स्टैंड, नांगली मेघा,बगड़ राजपूत, बगड़ मेव में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए।


Next Post

Jagruk Janta Hindi News Paper 3 April 2024

Wed Apr 3 , 2024
Post Views: 261

You May Like

Breaking News