म्यूजिक मेलोडी के सातवें सीज़न का आयोजन


जयपुर . देश की गुलाबी नगरी जयपुर में राष्ट्रीय संस्था म्यूजिकल सफ़र इंडिया द्वारा बहुचर्चित शो म्यूजिक मेलोडी के सातवें सीज़न का आयोजन किया गया. जिसमें तकरीबन 35 पेशेवर और गैर पेशेवर कलाकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व प्रख्यात संतूरवादक उस्ताद अनवर हुसैन नीलू ने शिरकत की। उनके संतूर की धुनों की स्वर लहरियों ने वहां उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया. संस्था की संस्थापक सपना पाठक ने बताया कि वर्तमान में कराओके के बढ़ते चलन के कारण कई कलाकार देश की धरोहर शास्त्रीय संगीत से धीरे धीरे दूर होते जा रहे हैं. उनको शास्त्रीय संगीत का प्रमुख वाद्ययंत्र संतूर के बारे में अवगत कराना तथा संगीत में शास्त्रीय संगीत का महत्व कितना है इन सभी से बेहतर परिचय कराना उद्देश्य रहा है।

प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने सभी कलाकारों का स्वागत और सम्मान किया. साथ ही बीच बीच कुछ रोचक खेल गतिविधियों से कार्यक्रम में रुचि बनाई रखी.

संस्था की ओर से मोहित मोहता, पूजा जयंत और दीपक सोगानी की जीवन यात्रा में आए हुए उतार- चड़ाव और संघर्ष को एम एस आई प्रोडक्शन की ओर से शूट कराया गया और उन पर डाक्यूमेंट्री वीडियो बनाकर उनको उपहार स्वरूप भेंट किया गया.
कार्यक्रम में अनीता छाबड़ा, अश्विनी वादवानी, भानू बंसल, देवेन्द्र सिन्हा, दीपक सोगानी, दीपक अरोड़ा, दिलीप सिंह पंवार, गुंजन सरीन, हेमंत गुप्ता, जुगल किशोर, एम एल छाबड़ा, मिलन जोशी, मोहित मोहता, नीलम, पूजा जयंत, आर के मित्तल, रमेश नजकानी, रमिता मित्तल, रुचि मोहता, संजय खत्री, शैलेन्द्र माथुर, सैम्स वसीम, शैलेन्द्र महानोत, स्मिता, तुलसीदास, वर्षा,विनीत उपाध्याय, योगी राजोरा, विशु चंदेलिया आदि शामिल हुए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

अब 2 महीने के लिए शाम 7 से सुबह 6 बजे तक भूलकर भी ना जाएं इस जगह, रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Thu Feb 1 , 2024
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अरुण पुरोहित ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाड़मेर जिले में भारत पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया […]

You May Like

Breaking News