पूर्व गोपालन मंत्री और वर्तमान पंचायती राज मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मृत गोवंशो की दुर्गति, जिम्मेदार कौन..?

Date:

  • मृत गायों को कचरे की ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर कचरा डंपिंग यार्ड में फेक रहें है जिम्मेदार….?
  • राज्य मंत्री देवासी बोले होंगी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर लोग जमकर साध रहें निशाना..!
  • लम्बे समय से मृत गायों खड्ढे में डालने की जगह जिम्मेदार फेक रहें कचरा यार्ड में, लोगों में उपज रहा जबरदस्त आक्रोश

सिरोही। भारत में गौमाता को माता कहा जाता।…हिन्दू धर्म में गौमाता का विशेष महत्व है।….और उसकी पूजा अर्चना भी की जाती है…। परन्तु सिरोही जिले से जो वीडियो सामने आये है। उसने हर किसी के मन को अंदर से झकझोर करके रख दिया है।… सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में कचरा एकत्रित करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली में मृत गोवंशो को डालकर उन पर कचरा फेका जा रहा है…। सोचिए मत यह हम नहीं कह रहें।…आप स्वयं अपने आँखो से इस वीडियो में देख रहें है…यह वीडियो राजस्थान के सिरोही से सामने आया है…। जहां पर वर्तमान में ओटाराम देवासी पंचायती राज विभाग के राज्य मंत्री है, ओर पूर्व में इसी विधानसभा क्षेत्र सिरोही शिवगंज से विधायक ओर प्रदेश सरकार में गोपालन मंत्री भी रह चुके है।… स्वयं भी गोपालन समाज से आते है…। उसके बाद भी सिरोही में गायों की यह दुर्दशा..! कई सवालियां निशान खड़े कर रहा है….। जबकि महाराष्ट्र में भाजपा के सहयोग से चल रहीं शिंदे गुट की शिवसेना की सरकार ने हाल ही में गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिया है…। दूसरी तरफ सिरोही में मृत गोवंशो की हो रहीं दुर्गति ने हर किसी को अंदर से विचलित करके रख दिया है..। वीडियो सामने आने के बाद लोगों जमकर आक्रोश देखा जा रहा है।

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी बोले होंगी कार्रवाई :-

पूरे मामले पर ज़ब राज्य मंत्री ओटाराम देवासी राज्य मंत्री का पक्ष जाना तो उनका कहना है पूरे मामले पर उचित कार्रवाई की बात कही है।…. सवाल यह उठता है इस तरह मृत गोवंशो की दुर्दशा का जिम्मेदार फिर कौन है….? मृत गायों को खड्ढे में डालने की जगह जिम्मेदार उन्हें कचरे ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर कचरे की भांति सिरोही से करीब आठ किलोमीटर दूर खाम्बल गांव में स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में फेका जा रहा है।…. जबकि सिरोही जिला मुख्यालय पर सिरोही जिला कलेक्टर से लेकर तमाम अधिकारी रहते है।…फिर भी उनकी नजर इस पर न जाना कई सवाल खड़े करता है।… यह लम्बे समय से चल रहा है फिर भी जिम्मेदार बेखबर कैसे रह गये यह बात किसी के जहन में नहीं उतर रहीं।

मृत गायों दुर्दशा देख लोगों में आक्रोश :-

गायों की दुर्गति का वीडियो देख लोग ख़फ़ा है।.. लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है, क्योंकि हिन्दू समाज में गायों का विशेष महत्व है।…. उन्हें माँ के समान वंदनीय माना जाता है।…फिर इस तरह दुर्गति किसकी लापरवाही से हुई।…ओर प्रदेश सरकार अब इस पर क्या सख्त एक्शन लेगी इस पर सबकी निगाहें टिकी है..।
रिपोर्ट – तुषार पुरोहित

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर ऑपरेशन करने के नाम पर 30 हजार मांगने का आरोप

डॉक्टर ने सभी आरोप बेबुनियाद मदगढ़त बताते हुए झूठे...

कृषि एवं सम्बद्ध विभागों का जयपुर में 24 अक्टूबर को ‘‘राईजिंग राजस्थान प्री समिट‘‘

कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार एवं किसानों की आय...

जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर हवामहल विधायक ने सौंपा ज्ञापन

जयपुर. हवामहल विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बदनपुरा तहसील जयपुर (पुलिस...