राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री को अफसर ने दिया जवाब कहा इस पोस्टिंग के लिए दिए है लाखो रुपए, जाने पूरा मामला..


जागरूक जनता@दौसा। राजस्थान में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन, उससे पहले वहां कांग्रेस सरकार की कैबिनेट मंत्री ने ही ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर चल रहे कथित घोटाले की ओर इशारा करके सनसनी मचा दी है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने आरोप लगाया है कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उनके नाम पर रिश्वत वसूल रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। इसके लिए उन्होंने एक वाक्या बताया कि कैसे अफसर को ठीक से ड्यूटी करने की चेतावनी देने पर उन्हें दो टूक जवाब मिला कि उसने मौजूदा पोस्टिंग के लिए लाखों रुपये बतौर घूस दे रखी है, इसलिए मंत्री जी उसे तबादले के नाम पर धमकाना तो बंद कर दें।

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में प्रभावशाली मंत्री ममता भूपेश ने अपनी ही सरकार में ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर चल रही बड़ी धांधली का खुलासा कर दिया है। राजस्थान की महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश पार्टी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह से पार्टी में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर धांधली हो रही है और चुनावों में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। शनिवार को दौसा में भूपेश ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे एक अफसर के बारे में शिकायत मिली थी, इसपर मैंने उससे कहा कि मैं आपका ट्रांसफर कर दूंगी। इसपर उसने मुझसे कहा कि मौजूदा पोस्टिंग के लिए उसने हमारे पार्टी के एक कार्यकर्ता को 3 लाख रुपये दिए हैं।’

‘मैंने किसी से भी कोई पैसे नहीं लिए हैं’

इसपर ममता भूपेश ने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘मैंने किसी से भी कोई पैसे नहीं लिए हैं। मैं चाहती हूं कि पार्टी कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करें और इस तरह की गतिविधियों में उन्हें शामिल नहीं होना चाहिए। इन चीजों से पार्टी की छवि खराब होती है।’ उन्होंने कहा कि ‘मुझे मालूम है कि वह अपना ही कार्यकर्ता है। मैंने उससे कहा कि उसके घर जाकर पैसे वापस लो। मैंने किसी से नहीं लिए एक भी पैसे। वो उसके घर भी गया। तो उसने का कहा कि तेरे को अपने काम से मतलब है।…… ‘ राजस्थान में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले राज्य के मंत्री ने ही जिस तरह से पार्टी में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर चल रही रिश्वतखोरी का खुलासा किया है, वह गहलोत सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं लग रहा है।

..तो मैं इस्तीफा दे दूंगी’

भूपेश बोलीं कि ‘एक आदमी कह दे तो मैं अभी इस्तीफा दे दूंगी यदि किसी से कमीशन ली हो तो….बोलो कोई अगर मैंने पैसे लिए हों तो….’ इससे पहले राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण शिविर में कहा था कि जो नेता या मंत्री वर्करों से पैसे लेगा, चुनावों में उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा। भूपेश दौसा की सिकराय विधानसभा से एमएलए हैं और विधायक के तौर पर वह दो बार चुनी जा चुकी हैं। अभी हाल ही में यूक्रेन युद्ध में फंसे राजस्थान के जो छात्र मिशन गंगा के तहत स्वदेश लाए
गए थे, उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करके उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हें ही सौंपी थी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री अजारी खेतलाजी युवा मंडल रामपुरा ने मनाया विश्व गौरैया दिवस

Sun Mar 20 , 2022
सिरोही @ jagruk janta । श्री अजारी खेतलाजी युवा मंडल रामपुरा द्वारा विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया। हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। पीपल फ़ॉर एनिमलस सिरोही द्वारा इस अवसर पर निःशुल्क प्रदान किये गए […]

You May Like

Breaking News