श्री अजारी खेतलाजी युवा मंडल रामपुरा ने मनाया विश्व गौरैया दिवस


सिरोही @ jagruk janta । श्री अजारी खेतलाजी युवा मंडल रामपुरा द्वारा विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया। हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। पीपल फ़ॉर एनिमलस सिरोही द्वारा इस अवसर पर निःशुल्क प्रदान किये गए संस्था के सचिव अमितजी बताया कि आवश्यकता पड़ने पर पक्षीयो के लिए और परिण्डे देने के लिए आश्वश्त किया।

श्री अजारी खेतलाजी युवा मंडल रामपुरा द्वारा विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया 30 परिंडे लगाने का संकल्प लिया गया। कपिल कुमार प्रजापत ने बताया कि मंदिरों में परिंडे लगाकर नियमित रूप से पानी भरा जाएगा। इस कार्य में मुकेश, दीपक, हितेश, कपिल, प्रतीक, विक्रम, प्रकाश, तिलक आदि सहयोग कर रहे हैं। गर्मियों में जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते। साथ ही शहरीकरण बढ़ने से पक्षियों की जीवनचर्या और मुश्किल हो गई है। उनके लिए बेहतर जरुरी खाद्य सामग्री एवं पानी को ढूंढ पाने में कठिनाई से जीवन संकट में पड़ जाता है।

कई बेजुबान पक्षी इस भीषण गर्मी में प्यास से छटपटाते हुए दम तोड़ देते हैं। इसके लिए उन पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे पानी की तलाश में ही दम तोड़ दें। इसकी शुरूआत आप स्वयं भी कर सकते हैं, बस एक परिंडा लगा कर। इसके लिए आप और आपकी कॉलोनी के अन्य लोग मिलकर इसके लिए आप एक परिंडा लगाए, जिससे पक्षियों को छाया के साथ-साथ पानी भी मुहैया हो सकेगा। यदि हम इस पुण्य काम को करने में अपनी सहभागिता निभाएंगे तो यकीनन, हजारों प्यासे पक्षियों की जान बचा पाएंगे।

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व छात्र परिषद का होली स्नेह मिलन आयोजित हुआ

Sun Mar 20 , 2022
सिरोही @ jagruk janta। राजकीय महाविद्यालय सिरोही के पूर्व छात्र परिषद द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान परिसर में हुआ । डॉ गायत्री प्रसाद के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें अतिथि प्रो गुलबाराम […]

You May Like

Breaking News