बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के नोखा कस्बे की गोचर में मिले 10 क्विंटल मांस का मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह मांस नोखा की गोचर स्थित एक कुंडी में बर्फ की सिल्लियों के बीच मिला था। इसको लेकर बुधवार को अखिल भारतीय जीवरक्षा विश्नोई सभा के प्रदेशाध्यक्ष शिवराज विश्नोई के नेतृत्व में लगभग भाजपा, कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के प्रतिनिधि, सामाजिक व धार्मिक सहित तकरीबन 35 संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसको गाय का मांस होने का दावा करते हुए मांस व पूरे प्रकरण की जांच कर पूरे रैकेट का खुलासा किए जाने की मांग जिला कलक्टर नमित मेहता से की है। उधर कांग्रेस के नेता यशपाल गहलोत ने कहा कि गाय का मांस मिलना और इसका व्यवसाय करना गंभीर विषय है। चूंकि गाय पूजनीय व वंदनीय है। ऐसे में प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधियों में दुर्गा सिंह, ईमीलाल नैण सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे।