तीसरी लहर की दस्तक! बाजारों में मेले जैसी भीड़, आमजन के साथ व्यापारी भी हुए लापरवाह, पुलिस बेबस, देखे वीडियो

-गणेश सेवग
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना का मीटर लगातार नीचे की ओर जा रहा है इसके साथ ही लोगो की लापरवाहियां अब बड़े स्तर पर खुलकर सामने आ रही है । जहाँ राज्य में अनलॉक की शुरुआत में बाजारों को सुबह 06 से 11 बजे तक कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुवे छूट दी गई । लेकिन इस छूट का फायदा बीकानेर में बड़े ही गलत ढंग से उठाया जा रहा है । जंहा बाजारों में मेले की तरह उमड़ी भीड़ दिनदहाड़े लॉकडाउन की धज्जियां पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी उड़ाती हुई दिखी जिसके नजारे आज सुबह कोटगेट, केएमरोड़ पर दिखे जंहा पैर रखने के लिए जगह नही थी दाऊजी रोड़ से लेकर फड़बाजार के तिराहे तक जाम की स्थिति बनी रही । ऐसे में इस भीड़ को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इस लापरवाहियों असर आने वाले दिनों में कितना घातक होगा । मुश्किल से तो बीकानेर में कोरोना आंकड़ो पर काबू हो पाया है लेकिन जिस तरह से मेले की तरह उमड़ी भीड़ में शामिल लापरवाह लोग बढ़ चढ़कर कोरोना को खुला आमंत्रण दे रहे है उससे यह प्रतीत होता है कि बीकानेर में आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है ! आमजन के साथ साथ इस लापरवाही में व्यापारी भी पीछे नही है जंहा दुकानों पर शोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी ।
वंही दूसरी और कोरोना महामारी से लड़ने के लिए व्यापार मंडल आगे आया और आज बीकानेर के कोटगेट के पास वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया ताकि व्यापारी व कर्मचारी वेक्सीन लगवा सके परन्तु व्यापार मंडल ने ट्रेफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क के किनारे ही वेक्सिनेशन केम्प के लिए टेंट लगा दिया जो कि आधी सड़क को घेर कर रख लिया जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई कोटगेट से लेकर केईएम रोड़ तक दोनों दोनो साइड लम्बी कतारे लग गई। जिसको दुरस्त करवाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी सुस्त नजर आई व व्यापार मंडल द्वारा भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नही की गई। वंही कोटगेट केईएम रोड़ को छोड़कर बाजार के इक्का दुक्का जगहों पर ही पुलिस इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में नजर आई ।
अगर ऐसा ही आलम रोज देखने को मिलेगा तो आने वाली स्थिति पूरे बीकानेर शहर के लिए बहुत चिंताजनक होगी जिला प्रसासन को इस बात से संज्ञान लेते हुवे बाजारों में ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम इसी कोरोना की जंग को जीत सके।

कोटगेट का दृश्य समय सुबह 10:30 बजे

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...