बीकानेर@जागरूक जनता। नगर निगम में इन दिनों धरातल पर काम करने की बजाय एक दूसरे पर आरोपों की बौछारें हो रही है तो वंही बिना नोटिस के अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई की जा रही है जैसा कि पार्षद महेंद्र गुर्जर ने आरोप लगाया है। दरअसल हुआ यूं कि बीकानेर नगर निगम के अतिक्रमण रोधी टीम गुरुवार को तुलसी कीर्ति स्तंभ चौराहे पर पहुंची जहां पर विरोध के बावजूद मंदिर की चारदीवारी पर पीला पंजा चलाया गया । बाद में आमजन के विरोध को देखते हुए निगम निगम कर्मियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा । स्थानीय पार्षद महेंद्र गुर्जर ने बताया के आयुक्त के साथ कल नाले की सफाई को लेकर आयुक्त से उनकी बहस हुई थी आज बिना किसी नोटिस दिए हुए क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है । पार्षद का आरोप है कि आयुक्त द्वेषतापूर्ण कार्यवाही पर उतर आएं है। महेंद्र ने बताया के आयुक्त के साथ कल नाले की सफाई को लेकर उनकी बहस हुई थी आज बिना किसी नोटिस दिए हुए क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। पार्षद ने निगम आयुक्त पर गंभीर आरोप लगायें है। पार्षद ने कहा आयुक्त अब होश खो बैठे है जो अपने ईगो के चलते अतिक्रमण की आड़ में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही करवा रहे है। देखे वीडियो