दीपावली का त्यौहार शहर की रोड लाइट व्यवस्था बिगड़ी। फौजदार

भरतपुर कपिल फौजदार एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि दीपावली का त्यौहार अति नजदीक है लेकिन नगर निगम के लाइट अधिकारी चैन से बैठे हैं। भरतपुर शहर की लगभग 40 से 50% लाइट है बंद पड़ी है उसके कारण आए दिन लूटपाट, गलत व्यवहार और एक्सीडेंट जैसी घटनाएं हो रही है । नगर निगम की लाइट अधिकारी की घोर लापरवाही स्पष्ट दिखाई क्योंकि नई संवेदक ने अभी चार-पांच दिन पहले काम चालू किया है। लेकिन वह भी लाइट व्यवस्था को चालू करने में पीछे दीपावली के त्यौहार को नजदीक देखते हुए नई संवेदक द्वारा लोकल लाइट रिपेयर टीम को हटा दिया गया है। बोलता है मैं बीकानेर से ही लाऊंगा। पूर्व संवेदक ने काम बंद कर दिया नई संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया वर्तमान कारण तो यही है लेकिन नगर निगम के मुख्य लाइट अधिकारी की लापरवाही स्पष्ट यह दिखाई देती है कि जो पूर्व संवेदक लाइट रिपेयरिंग था। उसने लगभग दो महीने पहले ही लाइट ठीक करने की रफ्तार धीमी कर दी पैसा बचाने के लिए लाइट मेंटेनेंस में उपयोग किए जाने वाली सामग्री लाइट रिपेयरिंग में लगाना बंद कर दिया जिसके कारण बंद रोड लाइटों की संख्या दिन-ब दिन बढ़ती रही है। उसी का ख़ामियाज़ा आज भरतपुर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। दीपावली का त्यौहार अंधेरे में मनाने को मजबूर है शहरवासी। जबकि दीपावली दीपोत्सव का त्यौहार है। माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच शहर चलो अभियान इसलिए चला गया कि दीपावली से पूर्व शहर की छोटी बड़ी समस्याओं का हाल हो सके जैसे शहर की टूटी सड़के, नाली ,क्रॉस एवं रोड लाइट और पट्टा इत्यादि। सभी कार्य भरतपुर शहर में तेजी से हो रहे हैं । लेकिन लाइट व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय एवं जिला कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर शहर की मुख्य समस्या से अवगत कराया गया है। राजस्थान संपर्क पोर्टल 181 पर भरतपुर शहर की रोड लाइट आमजन द्वारा की जाती है तो निगम के लाइट अधिकारी झूठी सूचना देकर शिकायत को बंद कर देते हैं बिना कार्य कराए।
इसी का उदाहरण मेरे द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शहर में बंद लाइटों को देखकर राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत की गई जो शिकायत लगभग कोई एक महीना कोई कोई शिकायत 25 दिन
लेकिन निगम के लाइट अधिकारी द्वारा बोल दिया गया कि लाइटें ठीक कर दी गई है। जबकि मौके पर लाइटें बंद थी और आज भी बंद है। राजस्थान सरकार की मंशा है कि शहरवासियों को बेहतर लाइट व्यवस्था मिले लेकिन निगम की लाइट अधिकारी मस्त जनता त्रस्त। देखो कार्रवाई का इंतजार।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राजकीय विद्यालय देवनगर, हरसूलिया में हुआ लेखन, पाठ्य सामग्री का निःशुल्क वितरण

सांगानेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवनगर हरसूलिया जिला-जयपुर में...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र Modi ने किया देश की कृषि व्यवस्था में नए युग का आरंभ

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से...